यह OTA अपडेट एक हफ्ते के अन्दर सभी जेनफ़ोन मैक्स यूनिट्स को मिल जाएगा.
आसुस ने अपने स्मार्टफ़ोन जेनफ़ोन मैक्स ZC550KL के लिए एंड्राइड मार्शमैलो v6.0 का अपडेट जारी किया है. कंपनी ने यह घोषणा अपने आधिकारिक फ़ोरम्स पर की है. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि, यह नया अपडेट सभी यूनिट्स को इस हफ्ते के अंत तक मिल जाएगा. इसके अलावा यूजर्स खुद भी इस अपडेट के बारे में अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं.
इस अपडेट में गूगल नाउ ऑन टैप, डोज़ जैसे ऐप्स शामिल हैं. इसके अलावा अब आसुस ईमेल, आसुस कैलेंडर अब इस फ़ोन में प्री-लोडेड नहीं होंगे. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि एंड्राइड मार्शमैलो ऐप2SD को सपोर्ट नहीं करेगा.
वैसे बता दें कि, यह नया अपडेट सिर्फ ओरिजिनल आसुस जेनफ़ोन मैक्स को ही मिला है, जिसे जनवरी में भारत में पेश किया गया था.