एंड्राइड ऑटो के जरिए आप अपने टैबलेट और फोन को गाड़ी में लगे इंफोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट कर सकते हैं.
गूगल ने अपने एंड्राइड ऑटो प्लेटफॉर्म को 18 नए देशों में पेश किया है. इन 18 देशों में भारत भी शामिल है. एंड्राइड ऑटो के जरिए आप अपने टैबलेट और फोन को गाड़ी में लगे इंफोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट कर सकते हैं.
वैसे एंड्राइड ऑटो को पहली बार साल 2014 में पेश किया गया था. एंड्राइड ऑटो ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, न्यूज़ीलैंड, स्पेन, ब्रिटेन और अमेरिका में पहले से उपलब्ध है.
गूगल ने बुधवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी है. आधिकारिक एंड्राइड अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा गया कि, एंड्राइड ऑटो आखिरकार 18 नए देशों में उपलब्ध हो गया है. इसमें भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, बोलीविया, ब्राजील, चीली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, डोमनिकन रिपब्लिक, इक्वेडर, ग्वाटेमाला, पनामा, पराग्वे, पेरू, पोर्टा रिको, रूस, स्वीटजरलैंड, उरुग्वे और वेनेजुएला शामिल हैं. बता दें कि, अब एंड्राइड ऑटो प्लेटफॉर्म 29 देशों उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस दौरान एंड्राइड ऑटो का नया वी1.6 अपडेट भी जारी किया है.
गौरतलब हो कि, भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड एंड्राइड ऑटो सर्विस देने वाली पहली कंपनी है और स्कॉर्पियो पहली ऐसी गाड़ी होगी जो इस फीचर के साथ आएगी.