HTC ने एक ट्विट के माध्यम से अपने उन स्मार्टफोंस की जानकारी दे दी है, जिन्हें एंड्राइड 9 Pie का सपोर्ट मिलने वाला है। आपको बता दें कि कंपनी एक जानी मानी कंपनी है, और आये दिन स्मार्टफोंस को बाजार में लाती रहती है, इसके अलावा आपको बता दें कि अपने स्मार्टफोंस को नया OS अपडेट देने में भी कंपनी पिछले नहीं है।
कंपनी ने एक ट्विट करके के बारे में जानकारी दी है कि उसके कितने स्मार्टफोंस को यह सपोर्ट मिलने वाला है। अभी के लिए कंपनी ने अपने चार स्मार्टफोंस के लिए इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने एक ट्विट के माध्यम से यह जानकारी दी है कि उसके U12+, U11+, U11 और U11 Life स्मार्टफोंस को यह नया अपडेट मिल जाएगा, यह सभी स्मार्टफोंस एंड्राइड वन आधारित हैं।
https://twitter.com/htc/status/1028000627794706432?ref_src=twsrc%5Etfw
HTC U12+ स्मार्टफोन को इसकी पीढ़ी के पिछले स्मार्टफोन की तरह ही डिजाईन दिया गया है, इसके अलावा इसमें एक 6-इंच की क्वाड HD+ सुपर LCD 6 डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा आपको बता दें कि यह एक 2880×1440 पिक्सल वाली 18:9 आस्पेक्ट वाली डिस्प्ले मिल रही है। फोन में काफी थिन बेजल्स दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें आपको एक नौच नहीं मिल रहा है। इस डिवाइस को नौच के बिना ही लॉन्च किया गया है। इसके बैक को ट्रांसल्यूसेंट रखा गया है। इस डिवाइस को तीन अलग अलग रंगों में लिया जा सकता है, इस डिवाइस को आप translucent blue, ceramic black, and flame red कलर वैरिएंट्स में ले सकते हैं।
इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ पेश किये जाने की बात आ रही थी, जो 2.8GHz की क्लॉक स्पीड के साथ पेश किया जाने वाला था। और ऐसा ही हुआ भी है, इसके अलावा को 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के अलावा 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है, आपको बता दें कि इस डिवाइस को एंड्राइड 8.0 Oreo और दूसरी पीढ़ी के एज सेंस के साथ लॉन्च किया गया है।
इसके माध्यम से आप अपने फोन में एप्स को और अच्छी प्रकार से कण्ट्रोल कर सकते हैं। इस सेंस के होने से आप इस डिवाइस को एक हाथ से भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कैमरा को लॉन्च करने के लिए और गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए इसमें कई जेस्चर भी मौजूद हैं।