एंड्राइड ओरियो के साथ OnePlus फोंस में पैरेलल ऐप्स और पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर्स शामिल होंगें. यह भी ऑटो-फिल और स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन है.
OnePlus ने पिछले हफ्ते एंड्राइड नूगा 7.1.1 के साथ OnePlus 5T लॉन्च किया है, लेकिन कंपनी के एक साल पुराने स्मार्टफोंस OnePlus 3 और OnePlus 3T को नया एंड्राइड 8.0 ओरियो अपडेट मिल रहा है. फोन के निर्माता ने घोषणा की,कि ऑक्सीजन OS 5.0 कुछ ही यूज़र्स तक पहुँचाया जा रहा है, आने वाले दिनों में बड़ी तादाद में यह अपडेट जारी किया जाएगा.
एंड्राइड ओरियो के साथ OnePlus फोंस में पैरेलल ऐप्स और पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर्स शामिल होंगें. यह भी ऑटो-फिल और स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन है.
ऑक्सीजनOS में खुद का क्लीन, मिनीमेलिस्टिक लुक रहता है, लेकिन क्विक सेटिंग्स पैनल के लिए यह नया डिज़ाइन लाता है. नए फीचर्स के साथ इस अपडेट में सिक्योरिटी पैच भी शामिल है.
पिछले हफ्ते लॉन्च हुए OnePlus 5T की सेल आज शाम 4:30 से शुरू हो रही है. OnePlus 5T के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 32,999 है, वहीँ इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 37,999 है. इस सेल में सिर्फ प्राइम मेंबर्स ही हिस्सा ले सकते हैं. इसके साथ ही इस फ़ोन को आज खरीदने पर कुछ एक्स्ट्रा ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिन्हें अमेज़न की साइट पर आप जान सकते हैं.