इस हफ्ते की शुरुआत में गूगल (Google) ने पहला Android 13 डेवलपर प्रिव्यू जारी किया है। “Tiramisu” कोडनेम के साथ एंडरोइड 13, एंडरोइड 12 द्वारा पेश किए गए सभी फीचर्स के साथ आता है। हालांकि, एंडरोइड 13 अभी शुरुआती अवस्था में है लेकिन लगता है कि शाओमी (Xiaomi) पहले से ही तय कर चुका है कि किन फोंस को एंडरोइड 13 (Android 13) मिलेगा और किस नहीं। इस बात की पुष्टि Xiaomiui.net ने की है।
यह भी पढ़ें: अगले महीने रिलीज़ होने वाली हैं OTT पर ये क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़, जानें कहां होंगी उपलब्ध
Xiaomiui.net ने एंडरोइड 13 (Android 13) प्राप्त करने वाले डिवाइसेज़ की एक लिस्ट तैयार की है। ध्यान देना होगा कि Xiaomi ने अभी आधिकारिक तौर पर अपने डिवाइसेस के लिए एंड्रॉइड 13 रोलआउट के बारे में जानकारी नहीं दी है इसलिए कंपनी की घोषणा के बाद इसमें बदलाव हो सकते हैं।
Mi 10S
Mi 11/Pro/Ultra
Mi 11i/11X/11X Pro
Xiaomi 11X/HyperCharge
Xiaomi 11T/Pro
Xiaomi 12 / Pro / Lite / 12X
Mi 11 Lite 4G/5G/LE/Lite NE 5G
Xiaomi MIX 4 / MIX 5 / MIX 5 PRO
Xiaomi MIX FOLD
Xiaomi CIVI
Xiaomi Pad 5 Series
यह भी पढ़ें: Oppo ने लॉन्च किया अपना ताकतवर फोन Oppo A76, 11GB की रैम के साथ Xiaomi-Realme के लिए मुसीबत
Redmi 10/Prime/2022/Prime 2022
Redmi Note 10/10S/Pro/Pro Max/Pro 5G
Redmi Note 10T/10 5G
Redmi Note 11/NFC/11S/Pro 4G/Pro 5G
Redmi Note 11 Pro / Pro+ / 11E Pro
Redmi Note 11T/11 5G/4G
Redmi K40/Pro/Pro+/Gaming
Redmi K50/Pro/Gaming/Gaming Lite
यह भी पढ़ें: BSNL के इतने सस्ते प्लान देख कर Jio, Airtel के छूटे पसीने, ये हैं Rs 49 में मिलने वाले लाभ
POCO F3/GT
POCO X3 GT / X3 Pro
POCO F4/Pro/GT
POCO M3 Pro 5G /M4 Pro 5G/M4Pro 4G
POCO C4