आंध्र प्रदेश सरकार अपने डिजिटल आंध्र प्रदेश प्रोजेक्ट और बढ़ावा देने के लिए छात्राओं को मुफ्त स्मार्टफोन्स देने वाली है. “Incentive for innovation” को सामने रखते आंध्र प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है.
“सिद्धांतो के तौर स्मार्टफोन्स देने के भले अनुमति मिली हो, लेकिन अंतिम निर्णय सब के सहमती के बाद लिया जाएगा,” ऐसा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्राबाबू नायडू जी ने कहा. “हम डिजिटल साक्षरता को इनोवेशन सोसायटी के माध्यम से बढ़ान चाहते है, जिससे अंतिम रुप से डिजिटल आंध्र प्रदेश का निर्माण होगा”, ऐसा भी उन्होंने कहा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
आंध्र प्रदेश के छात्राएं जल संरक्षण, वृक्षारोपण और स्वच्छ आंध्र प्रदेश कार्यक्रम सामील हो जाए, इसलिए हम यह योजना लाने के बारे सोचा है, ऐसा भी मंत्री जी ने कहा. हाल ही उत्तर प्रदेश की सत्तारुढ़ अखिलेश यादव की सरकार मुफ्त स्मार्टफोन्स देने की योजना बना रही है ऐसी बात सामने आई है.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस