वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno) ने आज ब्रांड के कुछ सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर कुछ आकर्षक छूट और ऑफर्स की घोषणा की है
सबसे लोकप्रिय और अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली TECNO POVA 2 की पहली बिक्री अब 5 अगस्त से 9 अगस्त तक अमेज़न के 'ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल' (Amazon Great Festival Sale) पर लाइव है
Amazons Great Freedom Festival सेल में Tecno Pova 2 को खरीदें तगड़े डिस्काउंट में
वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Tecno) ने आज ब्रांड के कुछ सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर कुछ आकर्षक छूट और ऑफर्स की घोषणा की है। सबसे लोकप्रिय और अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली TECNO POVA 2 की पहली बिक्री अब 5 अगस्त से 9 अगस्त तक अमेज़न के 'ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल' (Amazon Great Festival Sale) पर लाइव है। POVA 2 दो वेरिएंट में उपलब्ध है, इसे आप 4GB + 64GB स्टोरेज में मात्र 10,499 रूपए 6GB + 128GB स्टोरेज में 12,499 रुपये के स्केपेशल प्राइस में ले सकते हैं। Tecno Pova 2 को यहाँ से खरीदें!
Tecno Pova 2 पर Amazon Great Festival Sale में मिल रहे ऑफर्स
यहाँ आपको बता देते कि Tecno Pova 2 मोबाइल फोन पर आपको यह ऑफर और डिस्काउंट तब तक ही मिल रहा है जब तक स्टॉक एंड नहीं हो जाता है, इसके अलावा आपको बता देते है कि स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत SBI Bank की ओर से कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio के इस ऑफर के आगे सब फीके, अब कर सकेंगे ये काम, देखें डिटेल्स
Tecno पोवा 2 (Tecno POVA 2) की प्रमुख खासियत
इनक्रेडिबली (अविश्वसनीय) दमदार 7000एमएएच बैटरी, 18डब्लू के ड्युअल आइसी फ्लैश चार्ज के साथ: पोवा 2 (Pova 2) सेगमेंट में पहला Smartphone है जोकि असाधारण 7000एमएएच की बैटरी प्रदान करती है। इसे एक बार चार्ज करने पर Smartphone से लंबे समय के लिए बिना किसी बाधा के कई काम किए जा सकते हैं। इस बड़ी बैटरी में 46 दिनों का स्टैण्डबाय,233 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक एवं 49 घंटे का कॉलिंग टाइम मिलता है। पोवा में बेहतर ड्युअल आइसी दक्षता एवं टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ इन-बॉक्स 18डब्लू ड्युअल आइसी फ्लैश चार्जर दिया गया है जोकि 7000एएमएच की बिग बैटरी को तेजी से चार्ज करता है। इसे भी पढ़ें: कैसे एंड्राइड फोन फिर से पाएं अपना खोया हुआ डेटा, ये टिप्स आयेंगे बेहद काम
इनक्रेडिबली (अविश्वसनीय) सुपरफास्ट हीलियो जी85 गेमिंग प्रोसेसर: Tecno पोवा 2 हीलियो जी85 ऑक्टाकोर 2.0गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर से पावर्ड है जिसे माली-जी52 जीपीयू के साथ पेयर किया गया है। यह उत्कृष्ट ग्राफिक क्रंचिंग देता है और इसे हैवी गेमिंग के लिए भी उपयुक्त बनाता है। इन-बिल्ट हाइपरइंजन गेम Tecnoलॉजी शानदार इमेज क्वालिटी, स्मूद गेम-प्ले है और डेडिकेटेड गेमर्स को अबाध कनेक्टिविटी देती है। साथ ही तीव्र रिस्पॉन्स रेट के साथ अपने रोज के कामों को आसानी से कर सकते हैं। शानदार अनुभव के लिए अन्य गेमिंग फीचर्स में गेम स्पेस 2.0, गेम वॉयस चेंजर, सिस्टम टर्बो 2.0 शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: कैसे Aadhaar Card में बदलें मोबाइल नंबर और ऑनलाइन कैसे करें डाउनलोड
प्रोफेशनल इमेजेस के साथ 48एमपी एआइ क्वाड रियर कैमरा: पोवा 2 में एफ1.79 अपर्चर के साथ 48 एमपी का एआइ क्वाड कैमरा दिया गया है जोकि शानदार गुणवत्ता की तस्वीरें खींचता है। इसमें 2एमपी का मैक्रो लेंस और 2एमपी का डेफ्थ लेंस भी है जिससे किसी भी डिटेल्स को मिस किए बिना अल्ट्रा एचडी शॉट्स लेने में मदद मिलती है। रियर कैमरा में क्वाड फ्लैश अंधेरे में भी चमकदार तस्वीरें लेने में सक्षम बनाता है। इसका मैक्रो, डेफ्थ एवं एआइ लेंस यूजर के फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनुभव को बेहतर बनाता है। 2के क्यूएचडी टाइम-लैप्स, आई ऑटोफोकस,वीडियो बोके, स्लो मोशन एवं दूसरे यूजर-केंद्रित मोड्स कैमरा के इस्तेमाल को बेहतर बनाते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
8MP का सेल्फी कैमरा,ड्युअल फ्रंट फ्लैश के साथ: नए पोवा Smartphone में एफ2.0के अपर्चर के साथ 8एमपी का डॉट-इन एआइ सेल्फी कैमरा है। इसे ड्युअल फ्लैशलाइट्स का सपोर्ट मिला है जोकि कम रौशनी में भी अद्भुत फोटोग्राफी और 2के वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए उपयुक्त है। फ्रंट कैमरा 2एक्स जूम के साथ स्टिल फोटोग्राफी के कई फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Vivo Y12G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी और 8MP सेल्फी कैमरा वाला फोन कैसे Vivo Y12 से है डिफरेंट
शानदार व्यूइंग के लिए इनक्रेडिबली (अविश्वसनीय) 6.9" एफएचडी+डॉट-इन डिस्प्ले: पोवा 2 में बड़ा 6.9" एफएचडी+ डिस्प्ले है। 90% स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो के साथ, पोवा 2 का एफएचडी डिस्प्ले एंटरटेनमेंट के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। टाइनी डॉट-इन डिजाइन के साथ 386 पीपीआइ पिक्सेल डेंसिटी एवं 480 निट्स ब्राइटनेस स्क्रीन को गेम्स खेलने, वीडियोज देखने या फिर ई-लर्निंग, मीटिंग्स आदि जैसी ऑनलाइन ऐक्टिविटीज करने के लिए उपयुक्त बनाती है। 2के+ अल्ट्रा-क्लियर रिजॉल्यूशन को 180गीगाहर्ट्ज की टच सैंपलिंग रेट का साथ मिला है। ब्रांड की नई जीरो स्क्रीन के साथ इसका आधुनिक एवं खूबसूरत लेआउट शानदार ग्रिप देता है और इसे एक लक्जुरियस लुक प्रदान करता है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
साइड फिंगर-प्रिंट सेंसर एवं फेस अनलॉक 2.0 के साथ मजबूत सिक्योरिटी: Tecno पोवा 2.0 एक स्लीक साइड फिंगर प्रिंट सेंसर से लैस है जिसका इस्तेमाल कॉल्स लेने, पिक्चर खींचने, अलार्म बंद करने के लिए किया जा सकता है। साइड फिंगर प्रिंट सेंसर अनलॉक में 0.24 सेकंड का फास्ट अनलॉक है। फेस अनलॉक 2.0 क्लोजड आई प्रोटेक्शन एवं स्क्रीन फिल इन लाइट को सक्षम बनाती है ताकि अपने उपयोक्ताओं की डेटा एवं प्राइवेसी की रक्षा की जा सके।