अमेज़न ने अपने ईयर एंड सेल डील की घोषणा कर दी है. इस डील के तहत अमेज़न कई फोंस पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर की पेशकश कर रहा है. सैमसंग के फ्लैगशिप फोन Galaxy Note 8 स्मार्टफोन पर अमेज़न 8,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है.
अमेज़न ने Galaxy Note 8 को 67,900 रुपये की कीमत पर सूचीबद्ध किया है. एमआरपी पर कोई छूट नहीं है, लेकिन, खरीदारों को किसी भी प्रीपेड पेमेंट मोड का उपयोग करके डिवाइस खरीदने पर उन्हें अमेज़न पे अकाउंट में 8,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ये ऑफर कैश ऑन डिलीवर या कार्ड ऑन डिलीवरी पर मान्य नहीं होगा. साथ ही ये ऑफर विक्रेता “STPL” के माध्यम से खरीदने पर वैलिड होगा.
अमेज़न के ईयर एंड डील्स में आईफोंस की कीमत में भी कटौती की गई है. डील में iPhone SE (32GB) 7,000 के डिस्काउंट पर 18,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. iPhone 6S Plus 49,000 रुपये की जगह 37,999 रुपए में उपलब्ध है. वहीं iPhone 8 का 64GB वेरियंट 9000 रुपये के डिस्काउंट पर 54,999 रुपये में उपलब्ध है.
Lenovo K8 Note पहले लिस्ट की गई कीमत 13,999 रुपए की जगह 12,999 रुपए में उपलब्ध है. साथी ही इस डिवाइस पर विशेष ऑफ़र भी हैं, आईडिया यूजर्स को 56 दिनों के लिए 343 रुपये के रिचार्ज पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 64GB 4G डाटा मिलेगा. इसके अलावा, स्मार्टफोन पर किंडल ऐप पर साइन इन करने वाले खरीदारों को ई-बुक्स पर अप टू 300 रुपये तक ऑफ मिलेगा.
इस डील में डिस्काउंट रेट पर कुछ ब्लूटूथ स्पीकर भी मौजूद हैं. Philips IN-BT 4200G और 4200A पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को 1,899 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि पिछले लिस्टिंग में इनकी कीमत 3,499 रुपये रही है. इसके अलावा, UE Roll 2 वायरलेस IPX7 वॉटरप्रूफ स्पीकर 3,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध हैं, जबकि पहले, वेबसाइट पर इस स्पीकर की कीमत 8,495 रुपये थी.