Amazon Summer Sale 2024: आखिरी दिन खुला ऑफर्स का पिटारा, तगड़े 5G फोन्स हुए हजारों रुपए सस्ते
Amazon Great Summer Sale 2024 का आज आखिरी दिन है।
यहाँ हमने इस सेल के दौरान उपलब्ध स्मार्टफोन्स पर 30% तक की छूट के साथ कुछ टॉप डील्स को लिस्ट किया है।
Galaxy M15 5G पर कंपनी 1300 रुपए का कूपन ऑफर भी दे रही है।
Amazon Summer Sale 2024 का आज आखिरी दिन है और यह स्मार्टफोन्स पर काफी बढ़िया डिस्काउंट्स ऑफर कर रही है। यहाँ हमने इस सेल के दौरान उपलब्ध स्मार्टफोन्स पर 30% तक की छूट के साथ कुछ टॉप डील्स को लिस्ट किया है। अगर आप एक डीसेंट स्मार्टफोन तलाश रहे हैं लेकिन ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आइए इन डिवाइसेज पर कुछ क्रेज़ी ऑफर्स के बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy M15 5G (यहाँ से खरीदें)
सैमसंग का Galaxy M15 5G एंड्रॉइड 14 पर काम करता है और इसमें हाई-रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस है जिसे 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोटोग्राफी के मामले में Galaxy M15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP सेकेंडरी सेंसर और एक 2MP का शूटर शामिल है। वहीं सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 13MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6000 mAh की बैटरी लगी हुई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अमेज़न सेल इस स्मार्टफोन पर 25% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 11,999 रुपए हो गई है। इतना ही नहीं, ई-कॉमर्स कंपनी इस डिवाइस पर 1300 रुपए का कूपन ऑफर भी दे रही है।
यह भी पढ़ें: अब हर कोई लेगा जबरदस्त फ़ोटोज़, 30 हजार के अंदर खरीद लें DSLR जैसे ये Best Camera Phones
OnePlus Nord CE 3 5G (यहाँ से खरीदें)
अब आ जाते हैं वनप्लस के इस फोन पर, तो इसमें 6.74 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है। कैमरे की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें मेन कैमरा 50MP OIS सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लिस्ट का यह आखिरी स्मार्टफोन अमेज़न पर 30% डिस्काउंट के साथ 18,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
Honor X9b (यहाँ से खरीदें)
Honor X9b की सबसे बड़ी खासियत इसका टिकाऊपन है क्योंकि यह तगड़ी डिस्प्ले सुरक्षा के साथ आता है। इसमें एक 6.78-इंच 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलती है और यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MagicOS 7.2 UI पर चलता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। यह स्मार्टफोन 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है। इसमें एक 5800mAh की बैटरी शामिल है जो 35-वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अमेज़न ग्रेट समर सेल के दौरान आप इस हैंडसेट को 29% डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं इसके अलावा अमेज़न 3000 रुपए का बैंक डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Summer Sale 2024: केवल 2000 रुपये के अंदर घर ले जाएँ ये स्मार्टवॉचेस
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile