Amazon Summer Sale 2024: एक से एक प्रीमियम फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका

Amazon Summer Sale 2024: एक से एक प्रीमियम फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका
HIGHLIGHTS

Amazon Summer Sale 2024 अभी लाइव है और यह सेल कल, 7 मई को खत्म हो रही है।

Samsung Galaxy S24 पर आप 4250 रुपए तक का बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं।

Galaxy Z Flip 5 पर ई-कॉमर्स कंपनी पूरे 5000 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

Amazon Summer Sale 2024 अभी लाइव है और यह स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स ऑफर कर रही है। ध्यान दें कि यह सेल कल, 7 मई को खत्म हो रही है इसलिए आपके पास बेस्ट डील्स का फायदा उठाने के लिए केवल एक दिन बाकी है। इसलिए आज हमने इस सेल के दौरान प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर उपलब्ध बेस्ट डील्स को लिस्ट किया है। अगर आप बाजार में एक हाई-एंड फोन खरीदने निकले हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आइए इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही क्रेज़ी डील्स को देखते हैं। 

Samsung Galaxy S24 (यहाँ से खरीदें)

Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन एक 6.2-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलता है और एंड्रॉइड 14-आधारित One UI 6.1 के साथ आता है। आपको इस फोन में 8GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। अब आते हैं कैमरा पर, तो यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें एक 50MP प्राइमरी लेंस, 10MP टेलीफ़ोटो सेंसर और एक अतिरिक्त 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। आखिर में, बैटरी के लिए यह हैंडसेट एक 4000mAh यूनिट पर चलता है और 25-वॉट वायर्ड चार्जिंग, 15-वॉट वायरलेस चार्जिंग और 4.5-वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह स्मार्टफोन अमेज़न पर 79,998 रुपए की डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा आप इस पर 4250 रुपए तक का बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Summer Sale 2024: सेल में सस्ते फोन्स को और सस्ते में झट से खरीद लें, ऐसी डील फिर नहीं मिलेंगी

Xiaomi 14 (यहाँ से खरीदें)

Amazon-Summer-Sale-2024: Xiaomi 14
Xiaomi 14

शाओमी 14 में एक 6.36-इंच OLED डिस्प्ले दी गई है और यह 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉइड 14 पर आधारित HyperOS पर चलता है। यह 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज तक स्टोरेज ऑप्शंस ऑफर करता है। फोन में पीछे की तरफ आपको 50MP + 50MP + 50MP लेंस वाला एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही फ्रन्ट पर भी 32MP का कैमरा शामिल है। हैंडसेट 4610mAh की बैटरी से अपनी पॉवर लेता है और 90W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग ऑफर करता है। 

अभी ग्राहक इस स्मार्टफोन को अमेज़न ग्रेट समर सेल 2024 से 13% छूट पर 69,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। वहीं आप इस डिवाइस पर 4250 रुपए तक का बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 5 (यहाँ से खरीदें)

Amazon-Summer-Sale-2024: Galaxy Z Flip 5
Samsung Galaxy Z Flip 5

Samsung Galaxy Z Flip 5 एक 6.7-इंच फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है। यह एंड्रॉइड 13 पर चलता है लेकिन इसे एंड्रॉइड 14 के One UI 6.1 पर अपग्रेड किया जा सकता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है। इस हैंडसेट के साथ आपको 8GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। ऑप्टिक्स के लिए इसमें आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 12MP + 12MP के लेंस ऑफर करता है। फ्रन्ट पर भी एक 10MP का कैमरा दिया हुआ है। इसमें 3700 mAh बैटरी मिलती है जो 25W वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Summer Sale 2024: TWS मिल रहे बेहद सस्ते, देखें इनपर मिलने वाली धमाका डील

वर्तमान में अमेज़न इस स्मार्टफोन को 99,999 रुपए में ऑफर कर रहा है। हालांकि, ग्राहक ICICI बैंक कार्ड्स पर 13,250 रुपए के भारी बैंक डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, इस डिवाइस पर ई-कॉमर्स कंपनी पूरे 5000 रुपए का कूपन डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo