Amazon Prime का नया वर्जन होगा 500 रुपये सस्ता, आ रहा है लाइट प्लान
अब अमेज़न, प्राइम लाइट वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है
Amazon Prime Lite होगा 999 रुपये में उपलब्ध
Prime Exclusive ऑफर और डील के लिए Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से सेल करने पर कैशबैक भी मिलेगा
Amazon Prime एक सस्ता ऐड-सपोर्टेड प्लान लाने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में, Amazon Prime ने अपने एक साल वाले प्लान की कीमत 999 रुपये से बढ़ाकर 1499 रुपये कर दी थी। हालांकि, अब अमेज़न, प्राइम लाइट वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह समान लाभ ऑफर करेगा लेकिन इसके लिए केवल 999 रुपये अदा करने होंगे। हालांकि, इस प्लान में विज्ञापनों को भी जोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें: Poco X5 series को भारत में Flipkart के जरिए किया जाएगा लॉन्च, क्या आपने देखा नया टीज़र?
Amazon Prime lite की सबसे पहले टेस्टिंग OnlyTech ने देखी थी। OnlyTech कि रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल इसके लाइट वर्जन की बीटा टेस्टिंग की जा रही है और अभी इसे चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
प्राइम और प्राइम लाइट में क्या है अंतर
अगर अंतर की बात करें तो प्राइम और प्राइम लाइट में अधिक अंतर नहीं है। सस्ते प्लान में Prime यूजर्स एक के बजाय दो दिन में अनलिमिटेड फ्री दो स्टैन्डर्ड डिलीवरी पा सकेंगे। इसके अलावा, Prime Exclusive ऑफर और डील के लिए Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से सेल करने पर कैशबैक भी मिलेगा।
क्या Amazon Prime Video पर पड़ेगा कोई फर्क
अगर आप Prime Video का लाभ उठाना चाहते हैं तो बता दें, OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और शोज का मज़ा खराब होने वाले हैं। यूजर्स को वीडियो प्लेबैक क्वालिटी केवल SD क्वालिटी में ही मिलेगी। इतना ही नहीं, आप केवल दो डिवाइस पर ही कंटेन्ट देख सकेंगे जसीमें मोबाइल या टीवी शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Rs 2,999 Plan: देखें किस प्लान में मिलते हैं अधिक बेनेफिट्स?
प्राइम मेम्बर्स के लिए मिलने वाले ये बेनेफिट भी नहीं हैं शामिल
प्राइम लाइट मेम्बर्स को नो-कॉस्ट EMI, अमेज़न प्राइम म्यूजिक, मुफ्त ई-बुक्स, प्राइम गेमिंग, सेम डे डिलीवरी और एक वन-डे डिलीवरी सर्विस भी नहीं मिलेगी। आप इस प्लान को 500 रुपये कम में खरीद सकते हैं।