रेडमी और सैमसंग के फोंस पर भी मिलने वाली हैं अच्छी डील्स
Amazon Prime Day सेल शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। सेल 23 जुलाई को शुरू होने वाली है जिसमें iQOO के कई बढ़िया स्मार्टफोंस जैसे iQOO Z6 5G, iQOO Neo 6 5G और iQOO Z6 Pro आदि पर बढ़िया डिस्काउंट मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, नया लॉन्च हुआ iQOO Neo 6 5G सेल में Rs 29,999 में मिलेगा। इसके अलावा, iQOO Z6 Pro को Rs 23,999 और iQOO Z6 5G को Rs 14,999 में सेल किया जाएगा। इस डिस्काउंट के अलावा, सेल में चुनिंदा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर इन्स्टेन्ट डिस्काउंट और कूपन बेनेफिट भी मिलेंगे। ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकेंगे।
iQOO Z6 5G के 6GB+128GB वेरिएंट को Rs 16,999 और iQOO Z6 Pro 5G के 6GB+128GB वेरिएंट को Rs 23,999 में सेल कर रहा है। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर Rs 3000 इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलने वाला है। iQOO NEO 6 5g को Rs 29,999 में सेल किया जाएगा। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर में खरीदारी करने पर 11,950 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
इसके अलावा, ई-कॉमर्स जायंट Redmi 9 Series, Redmi Note 10T 5G, Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10s, Samsung Galaxy s21 FE और Samsung Galaxy M52 5G आदि पर बढ़िया डिस्काउंट देने वाला है। अमेज़न की यह प्राइम डे सेल 24 जुलाई तक चलेगी।