Amazon India की ओर से Amazon Prime Day Sale की घोषणा कर दी गई है, इस सेल को 23 जुलाई और 24 July के बीच आयोजित किया जाने वाला है। इस सेल में आपको iPhone पर सबसे बेहतरीन ऑफर मिल सकते हैं, इस बारे में जानकारी भी सामने आ चुकी है। कंपनी का कहना है कि iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max पर आपको 20000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है। हालांकि डील के बारे में अंतिम जानकारी कंपनी यानि Amazon India की ओर से नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: Redmi K50i पर धड़ाधड़ चला Jio 5G, स्पीड जानकार हो जाएंगे हैरान
हालांकि यहाँ आपको बता देते है कि iPhone 13 Series पर पहले से भी कई अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है, यह ऑफर आपको iStore, Amazon, Flipkart और आने पर मिल रही है। यहाँ आपको बता देते है कि iPhone 13 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है, जो आपको 128GB स्टॉरिज के लिए देनी होगी। हालांकि इसके अलावा अगर आप अन्य मॉडल की कीमत देखना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि यह 256GB मॉडल और 512GB मॉडल में क्रमश: 89,900 और 1,09,900 रुपये की कीमत में लिया जा सकता है।
https://twitter.com/amazonIN/status/1544617087066206213?ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि सेल के दौरान इस छूट के अलावा भी आपको बैंक ऑफर भी सेल के दौरान आपको मिलने वाले हैं, यहाँ जानकारी के लिए आपको बता देते हैं कि ICICI Bank और SBI Bank का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके या EMI के द्वारा आप 10 फीसदी तक की अलग से बचत कर सकते हैं। इस सेल के दौरान आपको ग्रेट डील्स, ब्लॉकबस्टर इंटरटैनमेंट और नए लॉन्च आदि देखने को मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Crossbeats ने नए TWS Slide को बढ़िया डिजाइन के साथ किया लॉन्च
सेल के दौरान आपको स्मार्टफोन्स पर 40 फीसदी तक की छूट मिलने वाली है, हालांकि इसके अलावा आपको No Cost EMI, Exchange Offer, Screen Replacement और Coupon आदि का भी लाभ मिलने वाला है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने पुष्टि की कि अमेज़न प्राइम डे सेल भारत में 23 जुलाई से 24 जुलाई के बीच होगी। इस सेल के दौरान Amazon स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, अप्लाइअन्स, फैशन और ब्यूटी, किराने का सामान, अमेज़ॅन डिवाइस, घर और रसोई से जुड़ा सामान, रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं आदि के लिए बेस्ट डील्स और ऑफर्स की पेशकश करने वाला है।
हालांकि अगर आप इस सेल को लेकर बेहद अधिक उत्साहित हों रहे हैं, तो आपको बता देते है कि आपको यह भी जान लेना जरूरी है कि प्राइम डे सेल विशेष रूप से अमेज़न प्राइम ग्राहकों के लिए होने वाली है। नए-नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अमेज़न हर साल प्राइम डे सेल आयोजित करता है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्रदान करने के अलावा, प्राइम डे के सदस्यों को विशेष छूट, फास्ट डिलीवरी और अन्य लाभ भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: फ्री OTT बेनेफिट पाने के लिए Airtel यूजर्स चुनें ये प्लान, जो आते हैं 500 रुपये से कम में