Amazon Prime Day 2022 सेल भारत में 23 जुलाई से शुरू होने वाली है। अमेज़न की एनुअल शॉपिंग सेल 48 घंटे तक चलेगी और इस दौरान Amazon Prime सबस्क्राइबर्स मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायन्स आदि पर बढ़िया डिस्काउंट पा सकते हैं। Prime Day 2022 के दौरान करीब 400 नए प्रोडक्ट्स को पहली बार सेल में लाया जाएगा जिसमें नए स्मार्टफोंस Redmi K50i, Tecno Camon 19 Neo आदि शामिल हैं। ये सभी स्मार्टफोंस 23 जुलाई को प्राइम डे 2022 के दौरान सेल की जाएंगे।
REDMI K50i को 20 जुलाई यानि आज लॉन्च किया जाएगा। Redmi K50i मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। फोन में फुलएचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है।
Galaxy M13 की कीमत Rs 11,999 से शुरू होती है। सैमसंग गैलेक्सी एम13 4जी में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। यह कंपनी के इन-हाउस Exynos 850 प्रोसेसर पर काम करता है। यह 128GB तक स्टोरेज और 6GB रैम की सपोर्ट से लैस होने के कारण बढ़िया परफॉरमेंस देने में सक्षम है। सैमसंग ने रैम को वर्चुअली बढ़ाने का विकल्प आपको इस फोन में दिया है। इतना ही नहीं, इस डिवाइस में आपको Android 12 का सपोर्ट मिलता है।
SAMSUNG GALAXY M13 5G की कीमत Rs 13,999 से शुरू होती है। सैमसंग गैलेक्सी M13 5G, 6.5-इंच फुल-एचडी + IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5G SoC से पावर लेता है। यह 128GB तक स्टोरेज और 6GB रैम से लैस फोन है। इसमें 4G मॉडल की तुलना में थोड़ी छोटी बैटरी है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।
iQOO Neo 6 एक नए स्पेशल एडिशन कलर में आ रहा है और कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा, डिवाइस में कोई अंतर नहीं है। फोन में 6.62 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और डिवाइस में 4700mAh की बैटरी मिल रही है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
Tecno Camon 19 Neo में 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिल रही है और फोन हीलियो G85 चिप द्वारा संचालित है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिल रहा है। डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर आधारित HIOS8.6 पर काम करता है। डिवाइस में 48MP का मुख्य कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। स्मार्टफोन को 5,000mAh बैटरी की पॉवर देगी।
TECNO SPARK 9 को 23 जुलाई को सेल में लाया जाएगा। Spark 9 हीलियो G37 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। डिवाइस को 5GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिल रहा है जिससे डिवाइस में कुल 11GB रैम मिलती है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। फोन के बैक पर 13 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसके साथ एक LED फ़्लैश मिलती है। डिवाइस के बैक पर एक फिंगरप्रिन्ट स्कैनर मिल रहा है।