भारतीय बाज़ार में एंडरोइड स्मार्टफोंस (Android smartphones) की श्रेणी में वनप्लस (OnePlus) कई बढ़िया स्मार्टफोंस पेश कर चुका है और अपना नाम कमा चुका है। अपने पहले स्मार्टफोन के बाद से ही कंपनी ने बाज़ार में अपनी जगह बनाई हुई है। दुनिया भर में वनप्लस स्मार्टफोंस (OnePlus Smartphones) को काफी पसंद किया जाता है। इस साल 2021 में कंपनी ने भारत में अपना OnePlus 9R लॉन्च किया था। अब कंपनी डिवाइस पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसके बाद आप इसे बढ़िया कीमत में खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल
लॉन्च के समय OnePlus 9R को भारत में Rs 39,999 में लॉन्च (OnePlus 9R India price) किया गया था। हालांकि अमेजन (Amazon) पर फोन को खरीदने पर Rs 3000 का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद फोन की कीमत Rs 36,999 हो जाती है। खास बात यह है कि अगर आप आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो Rs 3000 का इंस्टेंट Rs 33,999 में मिलेगा। यह बैंक ऑफर आप बैंक कार्ड या EMI ट्रांजेक्शन पर पा सकते हैं। यहां से खरीदें
OnePlus 9R मोबाइल फोन में आपको एक 6.55-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, इसमें आपको एक पंच-होल कटआउट भी मिल रहा है, जो फोन में सेल्फी के लिए दिया गया है। इसके अलावा फोन में आपको दो कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं, आपको बता देते है कि आप इस मोबाइल फोन को लेक ब्लू और कार्बन ब्लैक रंगों में ले सकते हैं। यहां से खरीदें
इसके अलावा आपको बता देते है कि आपको यह मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 870 के साथ मिल रहा है। इसके अलावा फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिल रही है। फोन में कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि OnePlus 9R मोबाइल फोन में एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर भी मिल रहा है, फोन में आपको 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 5MP का मैक्रो लेंस और एक 2MP का मोनोक्रोम लेंस भी मिल रहा है। सेल्फी के लिए फोन में आपको एक 16MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है। फोन में एक 4500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 65T की वार्प चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।