digit zero1 awards

Samsung Galaxy On5 Pro और Samsung Galaxy On7 Pro पर अमेज़न आज दे रहा है डिस्काउंट

Samsung Galaxy On5 Pro और Samsung Galaxy On7 Pro पर अमेज़न आज दे रहा है डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

इन डिवाइसेज़ को खरीदने पर साथ ही आपको 90GB 4G डाटा भी मिल रहा है.

Galaxy On5 Pro की कीमत वैसे तो Rs 7,990 है लेकिन अमेज़न के 13% डिस्काउंट के बाद आप इसे Rs 6,990 की कीमत में खरीद सकते हैं, वहीं Galaxy On7 Pro की कीमत पर 21% की छूट दी जा रही है जिससे इसकी कीमत Rs 9,490 से कम होकर Rs 7,490 हो गई है. इन डिवाइसेज़ को खरीदने पर साथ ही आपको 90GB 4G डाटा भी मिल रहा है. जियो के इस ऑफर में नियम और शर्तें शामिल हैं. 

Samsung Galaxy On5 Pro के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इस फ़ोन में 1.3GHz क्वाड कोर Exynos 3475 प्रोसेसर, माली-T720 GPU और 2GB की रैम मौजूद है. साथ ही यह फ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ भी आता है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Galaxy On5 Pro फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और इसमें 2600mAh की बैटरी दी गई है. इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है, इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

Samsung Galaxy On7 Pro में 5.5-इंच की HD IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.2GHz क्वाड कोर स्नेपड्रैगन 410 (MSM8916) प्रोसेसर, एड्रेनो 306 और 2GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Galaxy On7 Pro में 3000mAh की बैटरी मौजूद है. यह फ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है, जो LED फ़्लैश से लैस है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद है.

नोट: इन डिवाइसेज़ की कीमत साईट पर आपको कुछ अलग मिल सकती है क्योंकि वहाँ सेलर्स कीमतों को बदल भी सकते हैं. 

 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo