Amazon India Vivo Carnival: इन फोंस पर सबसे बड़े ऑफर्स

Amazon India Vivo Carnival: इन फोंस पर सबसे बड़े ऑफर्स
HIGHLIGHTS

अमेज़न इंडिया पर विवो कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन आज यानी 2 जनवरी से शुरू होकर अमेज़न इंडिया पर 4 जनवरी तक चलने वाला है।

अमेज़न इंडिया पर Vivo Carnival का आयोजन किया जा रहा है, आपको बता देते हैं कि यह आयोजन आज यानी 2 जनवरी से शुरू होकर 4 जनवरी तक चलने वाला है। इस कार्निवाल में आपको नए फोंस पर कुछ नए ऑफर मिल रहे हैं। आपको बता देते हैं कि आपको लगभग Rs 11,400 तक के ऑफर्स मिल रहे हैं। आपको यह भी बता देते हैं कि आपको लगभग Rs 9,000 तक का एक्सचेंज ऑफ भी मिल रहा है, इसके अलावा आप लगभग Rs 2,400 के आसपास नो-कॉस्ट EMI पर भी बचा सकते हैं, इतना ही नहीं आपको बैंक ऑफर के तौर पर HDFC बैंक की ओर से डेबिट कार्ड EMI पर लगभग 10 फीसदी और क्रेडिट कार्ड EMI पर लगभग 5 फीसदी का ऑफ मिलने वाला है।

अब चर्चा करते हैं स्मार्टफोंस की, यहाँ आपको बता देते हैं कि वैसे तो विवो के कई मोबाइल फोंस पर आपको यह ऑफर मिल रहा है, लेकिन यहाँ हम कुछ बेस्ट ऑफर्स के बारे में ही चर्चा करने वाले हैं, आइये अब जानते हैं कि आखिर किन विवो मोबाइल फोंस पर आपको बेस्ट ऑफर्स और डील्स मिल रही हैं। 

Vivo V9 Pro (6GB)

अगर आप Vivo V9 Pro (6GB) को लेना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को अब आप इस विवो कार्निवाल में जो अमेज़न इंडिया पर चल रहा है, में मात्र Rs 17,990 की कीमत में ले सकते हैं, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन पर आपको Rs 2,000 का ऑफ मिल रहा है, यानी इसकी असल कीमत Rs 19,990 है, हालाँकि इतना ही नहीं आपको इस मोबाइल फोन पर अतिरिक्त Rs 4,000 का एक्सचेंज ऑफ भी मिल रहा है। 

Vivo V11 Pro

अगर आप Amazon India पर चल रहे Vivo Carnival की बात करते हैं तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन यानी Vivo V11 Pro को आप Rs 3,000 के अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर के अलावा लगभग Rs 2,166 प्रतिमाह की शुरूआती EMI के साथ ले सकते हैं।

Vivo V11

अभी हमने आपने देखा है कि Vivo V11 Pro मोबाइल फोन की चर्चा की है, हालाँकि अब हम इसी पीढ़ी के एक अन्य मोबाइल फोन यानी Vivo V11 की चर्चा करने वाले हैं। आपको बता दें कि आप अमेज़न इंडिया पर चल रहे Vivo Carnival में Vivo V11 मोबाइल फोन को अतिरिक्त Rs 3,000 के एक्सचेंज ऑफ और लगभग Rs 1,749 प्रति माह की शुरूआती EMI में ले सकते हैं। 

Vivo NEX

अब हम Vivo NEX मोबाइल फोन की चर्चा करने वाले हैं, इस मोबाइल फोन को एक अमेज़न एक्सक्लूसिव के तौर पर अभी तक सेल किया जाता रहा है, और आपको इस मोबाइल फोन पर Amazon Vivo Carnival में बेस्ट ऑफर और डील्स मिल रही हैं। अगर आप Vivo NEX स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं ककी आप इसे मात्र Rs 39,990 की कीमत में ले सकते हैं, हालाँकि इस मोबाइल फोन की कीमत यहाँ Rs 47,990 दर्शाई गई है। इसके अलावा अगर हम अन्य ऑफर की बात करें तो इस मोबाइल फोन पर आपको Rs 5,000 का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफ मिल रहा है। 

Vivo के कुछ अन्य फोन 

अगर हम Vivo के कुछ अन्य फोंस की बात करें तो आपको बता देते हैं कि आप अमेज़न इंडिया पर चल रहे Vivo Carnival में आप अन्य कई स्मार्टफोंस को बेस्ट एक्सचेंज और बेस्ट EMI ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं, इन फोंस में Vivo Y83 Pro, Vivo Y95, Vivo Y81, और Vivo Y71i आते हैं। इन मोबाइल फोंस पर आपको बेस्ट ऑफर्स और डील्स मिल रही हैं। 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo