iQOO 7 Legend पर यूजर्स पा सकते हैं Rs 8000 तक का डिस्काउंट
अमेज़न इंडिया (Amazon India) ने इस साल की पहली सेल ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Great Republic Day sale) 17 जनवरी को शुरू की है और सेल 20 जनवरी तक चलने वाली है। सेल के दौरान iQOO के स्मार्टफोंस भी ई-कॉमर्स वैबसाइट (e-commerce website) पर लाइव हैं और बैंक ऑफर व एक्स्चेंज ऑफर के साथ बेहद सस्ते में मिल रहे हैं।
iQOO के स्मार्टफोंस में सेल के दौरान iQOO 7, iQOO 7 Legend, iQOO Z5 और iQOO Z3 पर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेल 20 जनवरी यानि कल खत्म होने वाली है।
iQOO 7 Legend
iQOO 7 Legend को Rs 36,990 में सेल किया जा रहा है जबकि इसका असली दाम Rs 39,990 है। इसके अलावा, डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर अमेज़न Rs 3000 का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रहा है जिसके बाद इसकी कीमत Rs 33,990 हो जाएगी। यहां से खरीदें
इसके अलावा, अन्य ऑफर भी दिए गए हैं। सेल के दौरान SBI कार्ड यूजर्स Rs 2000 का डिस्काउंट पा सकते हैं। फोन पर Rs 15000 तक का एक्स्चेंज ऑफर भी मिल रहा है।
iQOO 7
iQOO 7 को Rs 29,990 की डिस्काउंट कीमत में सेल किया जा रहा है। अमेज़न (Amazon) सेल के दौरान फोन के साथ Rs 3000 का डिस्काउंट कूपन (discount coupon) दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत कम होकर Rs 26,990 हो जाती है। यहां से खरीदें
iQOO Z5
iQOO Z5 को सेल समय आप Rs 23,990 में खरीद सकते हैं। अमेज़न डिस्काउंट के बाद आप इस फोन पर Rs 2,000 का डिस्काउंट पा सकते हैं और अगर SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो यह फोन आपको Rs 19,990 में मिलेगा। एक्स्चेंज ऑफर के तहत डिवाइस को खरीदने पर Rs 21,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां से खरीदें