दिवाली की त्योहार की धूम अभी से शुरू हो गई है. हालांकि, कई ऑनलाइन साइट्स पर सेल खत्म होने वाली है. Amazon ने भी घोषणा की है कि Great Indian Festival Sale आज खत्म हो जाएगी. इस सेल के खत्म होने से पहले कंपनी ने पावरफुल फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S23 Ultra की कीमत में भारी कटौती की है.
इस फोन को पहले 74,999 रुपये यानी लगभग 75 हजार रुपये में बेचा जा रहा था. अब इसकी कीमत इससे भी कम हो गई है. ऐमेजॉन सेल खत्म होने में कुछ ही घंटे का समय बचा है. ऐसे में अगर आप अपने लिए फ्लैगशिप फोन की तलाश में हैं तो अभी शानदार मौका है.
Samsung Galaxy S23 Ultra को आप बेहद ही कम कीमत पर Amazon Sale में खरीद सकते हैं. चलिए, आपको इस फोन पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बताते हैं. कंपनी इस फोन को आधी से भी कम कीमत पर बेच रही है. यानी फोन पर 50 परसेंट से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy S23 Ultra को 1,49,999 रुपये में उतारा गया था. अभी Amazon Sale के दौरान आप इस फोन को 75 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. इस फोन को सेल के दौरान 74,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. लेकिन कंपनी इसके साथ 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रही है.
इससे फोन की कीमत कम होकर 73,999 रुपये हो जाती है. इसके अलावा आप नो-कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा इस फोन पर ले सकते हैं. आप इस फोन को 7000 रुपये की मंथली कॉस्ट पर घर मंगवा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है.
यह भी पढ़ें: बदलने वाला है Gemini AI असिस्टेंट.. बदल जाएगा कॉल-मैसेज करने का तरीका, काम होगा बेहद आसान
सेल के दौरान इस फोन पर 60 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके फोन की कंडीशन और ब्रांड पर डिपेंड करती है. कई बार फोन अच्छी कंडीशन में होने के बावजूद ब्रांडेड ना होने की वजह से अच्छी वैल्यू नहीं दे पाता है.
आपको बता दें कि Samsung Galaxy S23 Ultra 5G एक पावरफुल स्मार्टफोन है. इसमें 6.8-इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 1200 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसके अलावा इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है.
इसका कैमरा काफी दमदार है. इसके बैक पर 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसमें आपको 12GB रैम और 1TB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिल जाता है. फोन में 5,000 mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel के छुट जाएंगे पसीने! BSNL ने कर दिया जबरदस्त ऐलान, ग्राहकों को फायदा ही फायदा