OnePlus 6 के एक्सचेंज ऑफर पर Amazon दे रहा है अतिरिक्त 1500 रूपये तक की छूट
15 से 26 जून तक चल रहे इस ऑफर में आप OnePlus 6 स्मार्टफोन खरीदने के साथ ही अगर लकी विनर में शामिल होते हैं तो एक नया OnePlus 6 जीत भी सकते हैं।
Amazon gives extra 1500 rupees discount on OnePlus 6 exchange offer: OnePlus के नए फ्लैगशिप डिवाइस की डिमांड को नकारा नहीं जा सकता है, वैसे तो लॉन्च होने के बाद डिवाइस सेल के लिए Amazon पर उपलब्ध हो चुका है लेकिन अब Amazon डिवाइस के साथ कुछ ख़ास ऑफर्स भी पेश कर रहा है जिसके साथ इस डिवाइस को कुछ कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
सबसे पहले ऑफर की बात करें तो सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से यह डिवाइस खरीदने पर 2000 रूपये तक का कैशबैक मिल रहा है और अगर आप इस डिवाइस को किसी अन्य OnePlus डिवाइस के साथ एक्सचेंज कर खरीदते हैं तो आपको 1500 रूपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है, वहीं OnePlus 6 को किसी अन्य डिवाइस के साथ एक्सचेंज करने पर 1000 रूपये की छूट मिल रही है। सभी बड़ी क्रेडिट कार्ड्स और बजाज Finserv EMI कार्ड पर नो कॉस्ट EMI विकल्प भी उपलब्ध है।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
15 से 26 जून तक चल रहे इस ऑफर में आप OnePlus 6 स्मार्टफोन खरीदने के साथ ही अगर लकी विनर में शामिल होते हैं तो एक नया OnePlus 6 जीत भी सकते हैं। इसके अलवा 12 महीने का एक्सीडेंटल डैमेज इंश्योरेंस भी डिवाइस के साथ मिल रहा है।
OnePlus 6 के एक वेरिएंट में 6GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है जिसकी कीमत 34,999 रूपये है, वहीं डिवाइस के दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत 39,999 रूपये रखी गई है।
OnePlus 6 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस में एक 6.28-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है। यह एक AMOLED स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसे स्लिम बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। ग्लास बैक डिवाइस के रेडियो ट्रांसमिशन को बढ़ाता है और स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। बॉक्स में आपको एक 3D नायलॉन केस भी मिलता है जो कि डस्ट और वॉटर प्रुफ है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16-मेगापिक्सल के एक सेंसर के अलावा 20-मेगापिक्सल के एक अन्य सेंसर का कॉम्बो है, इसे 2X lossless ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड शॉट क्षमता के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा भी दिया गया है। OnePlus 6 में डिवाइस के बैक पर वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और ठीक कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
इसके अलावा डिवाइस में 3300mAh की बैटरी मौजूद है और यह डैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही डिवाइस को वॉटर रेसिस्टेंट बनाया गया है जो इसे स्प्लैश प्रुफ बनाता है और इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक को भी जगह दी गई है। OnePlus 6 एंड्राइड ओरियो पर आधारित कंपनी के ऑक्सीजन OS पर काम करता है।