ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India ने 9 अगस्त से 12 अगस्त तक Amazon Freedom Sale का आयोजन किया है। OnePlus ने सेल के दौरान अपने ऑफर्स भी पेश किए हैं। अमेज़न फ्रीडम सेल के दौरान जो ग्राहक OnePlus 6 स्मार्टफोन खरीदता है उसे 6 महीनों के लिए नो कॉस्ट EMI विकल्प मिल रहा है, यह विकल्प अमेज़न इंडिया और OnePlus ऑफलाइन चैनल्स पर मान्य रहेगा।
छ: महीने की नो कॉस्ट EMI विकल्प प्रतिमाह 5,833 रूपये की EMI देनी होगी और ग्राहकों को पुराने फोंस को एक्सचेंज करने पर 2,000 रूपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। अमेज़न द्वारा OnePlus 6 खरीदने पर ग्र्हाकों को SBI डेबिट और क्रेडिट पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। Amazon फ्रीडम सेल में OnePlus 6 खरीदने पर ग्राहकों को OnePlus ब्रांड की एक्सेसरीज खरीदने पर 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।
एक्सेसरीज पर यह डिस्काउंट OnePlus इंडिया की वेबसाइट और OnePlus एक्सक्लूसिव ऑफलाइन चैनल्स पर मिलेगा। दिलचस्प बात यह है कि OnePlus का कहना है कि जो यूज़र्स 9 से 12 अगस्त के बीच ऑफर का लाभ नहीं उठा पाते हैं वो 15 अगस्त से पहले खास OnePlus के ऑफलाइन चैनल्स पर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
OnePlus 6 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस में एक 6.28-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है। यह एक AMOLED स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसे स्लिम बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। ग्लास बैक डिवाइस के रेडियो ट्रांसमिशन को बढ़ाता है और स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16-मेगापिक्सल के एक सेंसर के अलावा 20-मेगापिक्सल के एक अन्य सेंसर का कॉम्बो है, इसे 2X lossless ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड शॉट क्षमता के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा भी दिया गया है। OnePlus 6 में डिवाइस के बैक पर वर्टीकल
डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और ठीक कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा डिवाइस में 3300mAh की बैटरी मौजूद है और यह डैश चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही डिवाइस को वॉटर रेसिस्टेंट बनाया गया है जो इसे स्प्लैश प्रुफ बनाता है और इस डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक को भी जगह दी गई है। OnePlus 6 एंड्राइड ओरियो पर आधारित कंपनी के ऑक्सीजन OS पर काम करता है।