क्या आप एक नया किफ़ायती स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, अगर हां तो अमेज़न (Amazon) पर यह फोन Xiaomi 11 Lite NE 5G बेहद सस्ते दाम में मिल रहा है। अमेज़न फैब फोन फेस्ट सेल (Amazon Fab Phone Fest Sale) 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलने वाली है। सेल के दौरान Rs 31,999 वाले इस फोन को Rs 20,999 में खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं ऑफर के बारे में…
यह भी पढ़ें: 15 अप्रैल को लॉन्च होगा Infinix Hot 11 2022 स्मार्टफोन, Flipkart पर लॉन्च से पहले लिस्ट
Xiaomi 11 Lite NE 5G दो वेरिएंट में आता है। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 16% डिस्काउंट के बाद Rs 26,999 में बेचा जा रहा है। Amazon पर इस फोन को SBI क्रेडिट कार्ड से Rs 5000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। अमेज़न (Amazon) डिवाइस को खरीदने पर Rs 1000 का कूपन डिस्काउंट दे रहा है। यहां से खरीदें
इस तरह आप Rs 6000 का डिस्काउंट (discount) पा सकते हैं। 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, एक्स्चेंज ऑफर और EMI विकल्प भी उपलब्ध हैं। फोन को सेल (Sale) के दौरान 1509 रुपये की EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित मीयूआई 12.5 पर काम करता है। इसमें 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, HDR 10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है।
यह भी पढ़ें: Alert: Google ने Play Store से हटाए 6 खतरनाक ऐप्स, आप भी अपने फोंस से डिलीट करें
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5-मेगापिक्सल का टेली-मैक्रो सेंसर भी फोन में मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर है।
यह भी पढ़ें: Samsung ने बिना चार्जर के ही लॉन्च किया नया Galaxy A13 4G स्मार्टफोन, यूजर्स की बढ़ गई चिंता
Xiaomi 11 Lite NE 5G में 4250mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर में 5G (12 बैंड सपोर्ट), 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।