Amazon इंडिया पर शुरू हुए Fab Phones Fest में आज आपको Xiaomi के कई फोंस पर बढ़िया डील्स मिल रही हैं। आपको बता दें ये ऑफर्स 10 जून से 13 जून तक चलेंगे। अगर आप एक नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो हम आपको सलाह देंगे कि शाओमी के इन फोंस पर एक नज़र डाल लें। कई स्मार्टफोंस पर 6500 रूपये तक की बचत हो रही है तो कुछ को एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर 3000 रूपये तक बचा सकते हैं।
Redmi 7 में आपको 6.26-इंच HD+ डिस्प्ले 1520×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ मिलती है। डिवाइस में Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही Redmi 7 Android 9 Pie OS पर बेस्ड MIUI 10 पर रन करता है। Redmi 7, 14nm Snapdragon 632 ऑक्टा कोर SoC से लैस है जिसकी स्पीड 1.8GHz पर क्लॉक की गई है। स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा में 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। कंपनी Redmi 7 स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। यहां खरीदें
Redmi Y3 में आपको 6.26 इंच की डॉट नौच डिस्प्ले HD+ IPS LCD और एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 के साथ मिलती है। साथ ही इसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। ऑप्टिक्स में डिवाइस के बैक पर 12+2 मेगापिक्सल का AI डुअल कैमरा दिया गया है। डुअल कैमरा AI पोर्ट्रेट, AI सीन डिटेक्शन, EIS इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन, गूगल लेंस ऑफर करता है। कैमरा में दिया गया AI सीन डिटेक्शन 33 केटेगरी डिटेक्ट कर सकता है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यहां खरीदें
Xiaomi Redmi 6A में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस के बैक पर 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट पर 5MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस बजट फोन में बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए EIS को शामिल किया है। डिवाइस के फ्रंट पर AI द्वारा संचालित पोर्ट्रेट मोड मौजूद है। यह फोन गूगल के एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ कंपनी के MIUI 9.6 पर काम करता है और 3,000mAh की बैटरी से लैस है। यहां खरीदें
Xiaomi Mi A2 ड्यूल नैनो सिम के साथ आता है। इसमें आपको 5.99 इंच की full-HD+ डिस्प्ले स्क्रीन मिल रही है जिसमें 1080×2160 pixels का रेसोल्यूशन और 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो शामिल है। यह डिवाइस Octa-core Qualcomm Snapdragon 660 SoC पर काम करती है। यह मोबाइल फ़ोन 64GB/ 128GB के साथ 4GB/ 6GB RAM वैरिएंट में भी आता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Xiaomi Mi A2 में Sony IMX486 प्राइमरी सेंसर और f/1.75 अपर्चर, 1.25 माइक्रॉन पिक्सेल साइज़ के साथ एक 12-megapixel का यूअल रियर कैमरा दिया गया है। ऐसे ही 2 माइक्रॉन पिक्सेल साइज़ के साथ20-megapixel IMX376 सेंसर,4-in-1 सुपर पिक्सेल टेक और f/1.75 अपर्चर में दूसरा कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यह फ़ोन 20-megapixel के सॉफ्टलाइट LED फ़्लैश वाले सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में3,000mAh क्षमता की बैटरी रखी गई है। यहां खरीदें
Redmi 6 Pro में 5.84 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर नौच दिया गया है। यूज़र्स इस नौच को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं। फोन को एल्युमीनियम बॉडी दी गई है। Redmi 6 Pro स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 12 और 5 मेगाप्क्सिल का डुअल कैमरा दिया गया है, पोर्ट्रेट मॉड के लिए AI सपोर्ट लेकर आता है। Redmi Note 5 Pro में भी समान कैमरा सेटअप मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का कैमरा दिया गया है जो HDR और AI पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। यहां खरीदें
अगर बात करें Xiaomi Redmi Note 5 Pro के बारे में तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। इस फ़ोन में 20MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरे के साथ LED लाइट भी दी गई है। इसमें पोर्ट्रेट सेल्फी फीचर भी दिया गया है, जो बोकेह इफ़ेक्ट देता है। साथ ही यह फ़ोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से भी लैस है। इसमें 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और यह डिवाइस 4000 mAh की बैटरी से लैस है। यहां खरीदें
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।