अमेज़न Samsung A33 5G पर एक बढ़िया डील लेकर आया है जिसमें एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर्स और अमेज़न डिस्काउंट भी शामिल है। Samsung A33 5G की असल कीमत ₹32,990 लेकिन अमेज़न इस पर 21% डिस्काउंट ऑफर कर रहा है जिसके बाद स्मार्टफोन ₹25,999 में खरीदा जा सकता है। अमेज़न पर ₹15,200 तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। Yes Bank और HSBC Bank क्रेडिट कार्ड्स से Samsung A33 5G खरीदने पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। Yes Bank क्रेडिट कार्ड पर 7.5% की छूट और HSBC Bank क्रेडिट कार्ड पर 5% की छूट मिलेगी। अगर सभी डिस्काउंट ऑफर्स को मिलाकर देखा जाए तो यह स्मार्टफोन आपको सिर्फ ₹9,299 में मिल सकता है। तो अगर आप Samsung का एक बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो देर न करें, Samsung A33 5G आपके लिए सबसे बेहतरीन फोन होने वाला है।
यह भी पढ़ें: OMG! जल्द बंद हो जाएगी Google की ये धांसू सेवा, क्या आप करते हैं इस्तेमाल?
Samsung Galaxy A33 5G में एक मैट बैक पैनल के साथ एक बढ़िया आकर्षक डिजाइन दिया है, साथ ही फ्रंट पर सेल्फी कैमरा के लिए एक U शेप का नौच दिया है। स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शंस के साथ आता है; ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पीच। डिवाइस एक 6.4-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है जो 1080p बढ़ा हुआ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट देती है।
Samsung Galaxy A33 5G एक Exynos 1280 चिपसेट के साथ एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसे एंड्रॉइड 13 पर अपग्रेड भी किया जा सकता है। यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध है; 6GB + 128GB और 8GB + 128 GB.
यह भी पढ़ें: Reliance Jio का सुपरफास्ट 5G अब इन शहरों में करेगा धमाका, देखें लिस्ट
Samsung Galaxy A33 5G एक क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, वाइड एंगल शॉट्स के लिए एक 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, क्लोज-अप शॉट्स के लिए एक मैक्रो लेंस और बोकेह मोड के लिए एक 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट पैनल के सेंटर पर एक 13MP सेल्फी शूटर दिया है। हैंडसेट को 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने वाली 5000mAH बैटरी के साथ पैक किया गया है।