HDFC बैंक कार्ड से इसे खरीदते हैं तो 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा
अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तो Amazon की ये बढ़िया डील आपके लिए है। अमेज़न पर Oppo A17 के 4GB रैम और 64GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। यानि MRP पर आपको 17% डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके अलावा, अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 1500 रुपये का फ्लैट इन्स्टेन्ट डिस्काउंट मिलेगा। ICICI बैंक कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, अगर आप HDFC बैंक कार्ड से इसे खरीदते हैं तो 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। हालांकि ये सभी ऑफर प्राइम मेम्बर्स के लिए हैं।
अगर आप नॉन-प्राइम मेम्बर हैं तो ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। यहां से खरीदें
OPPO A17 में एक 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें एक टियरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। इसमें 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 269ppi पिक्सल डेन्सिटी है। OPPO A17 MediaTek Helio G35 चिपसेट द्वारा संचालित है। डिवाइस 4 जीबी रैम और 64 जीबी बिल्ट-इन ईएमएमसी 5.1 स्टोरेज के साथ आता है।
रियर कैमरा मॉड्यूल में एक डुअल 50-मेगापिक्सल f/1.8 प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जिसे 0.3MP AI कैमरा का साथ दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, OPPO A17 में 5-मेगापिक्सल का f/2.2 फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। डिवाइस ColorOS 12.1 पर आधारित Android 12 OS पर काम करता है।