बहुत ही जल्द बाज़ार में पेश हो सकता है ये नया स्मार्टफ़ोन,ये हो सकते हैं फीचर्स

Updated on 28-Nov-2017
HIGHLIGHTS

डिवाइस की फुल व्यू डिस्प्ले पूरा फ्रंट पैनल ले लेती है, इसलिए फिंगरप्रिंट स्कैनर को फ्रेम पर जगह दी गई है. जहाँ तक है यह एक पॉवर बटन की तरह काम नहीं करेगा, क्योंकि एक पॉवर बटन सेंसर के ऊपर मौजूद है.

Meizu ने गर्मियों के आखिरी महीनों में अपनी M6 सीरीज़ लॉन्च की थी जिसमें M6 और M6 Note शामिल थे. अब हमें कंपनी का नया वर्जन Meizu M6s देखने को मिल सकता है. इस फोन के बारे में पहला लीक दिखना शुरू हुआ है. 

आने वाला यह फोन दो लाइव  तस्वीरों में देखा गया है, जिनमें फोन का फ्रंट और साइड लुक दिखता है. 

इन तस्वीरों से पता चलता है कि Meizu M6s फुल व्यू डिस्प्ले और सिंगल सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है. एंड्राइड कुछ पुराने सुंदर आइकॉन दिखाता है, लेकिन यह एक टेस्ट सॉफ्टवेयर भी हो सकता है. 

दायीं तरफ सबसे दिलचस्प चीज़ देखने को मिलती है, डिवाइस की फुल व्यू डिस्प्ले पूरा फ्रंट पैनल ले लेती है, इसलिए फिंगरप्रिंट स्कैनर को फ्रेम पर जगह दी गई है. जहाँ तक है यह एक पॉवर बटन की तरह काम नहीं करेगा, क्योंकि एक पॉवर बटन सेंसर के ऊपर मौजूद है. हालाँकि, इसमें कुछ UI-इनेबल गेस्चर कर सकता है. 

Meizu M5s को फरवरी में लॉन्च किया था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि M6s लॉन्च के लिए साल खत्म होने का इंतज़ार नहीं करेगा. कुछ अफवाहों के अनुसार यह डिवाइस 20 दिसम्बर को लॉन्च किया जाएगा. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :