इस लिस्टिंग में इस फ़ोन को ड्यूल कैमरा और हेलिओ X25 के साथ लिस्ट किया गया है.
LeEco LEX652 स्मार्टफ़ोन, को Le 2s माना जा रहा है. फ़िलहाल LeEco LEX652 को चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD IPS डिस्प्ले मौजूद होगी, साथ ही इसमें डेका-कोर मीडियाटेक हेलिओ X25 प्रोसेसर और 3GB की रैम भी मौजूद होगी. इस फ़ोन के रियर पैनल की तस्वीर अभी कुछ समय पहले भी सामने आई थी.
कुछ ख़बरों के अनुसार, इस फ़ोन में ड्यूल-13 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है, साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. लिस्टिंग के अनुसार, इस डिवाइस में 3900mAh की बैटरी भी मौजूद होगी और यह एंड्राइड मार्शमैलो v6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा.
इससे पहले सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, LeEco Le 2S में स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 8GB की रैम मौजूद हो सकती है. वैसे उम्मीद कि जा रही है कि इस डिवाइस में कंपनी के मौजूदा फ्लैगशिप डिवाइस से ज्यादा दमदार स्पेक्स मौजूद होंगे.