digit zero1 awards

Honor Note 9 की तस्वीरें हुई लीक

Honor Note 9 की तस्वीरें हुई लीक
HIGHLIGHTS

लीक इमेज से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है.

हुवावे का सब ब्रांड हॉनर नये स्मार्टफोन Honor Note 9 लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन की तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है. लीक तस्वीर में इस स्मार्टफोन का बैक पैनल दिख रहा है. इस डिवाइस के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. बढ़िया डिस्काउंट के साथ आज ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

इस डिवाइस का डिजाइन एप्पल आईफोन्स से मिलता जुलता है. इस डिवाइस के बैक पैनल पर एक फिंगरप्रिंट भी मौजूद है. इसके नीचे Honor ब्रांडिंग मौजूद है. माना जा रहा है कि यह डिवाइस बेजललेस डिजाइन से लैस होगी.  

इसके अलावा इस डिवाइस में बड़ा डिस्प्ले मौजूद होगा. माना जा रहा है कि Honor Note 9 में Kirin 960 प्रोसेसर मौजूद होगा और   Honor Note 8 की तरह इस स्मार्टफोन में भी 2K डिस्प्ले मौजूद होगा.  

हालांकि फोन की लॉन्चिंग, डिजाइन और सेपेशिफिकेशन के बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.  Honor Note 8 में भी 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले मौजूद था और 4GB रैम मौजूद है. 

बढ़िया डिस्काउंट के साथ आज ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके

सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo