Apple iPhone 8 बेजल-लेस डिजाइन के साथ होगा लॉन्च

Updated on 17-Apr-2017
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में डिस्प्ले 5.8 इंच है जो कि इससे पहले LG G6 और Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8+ में देखी गयी है.

Apple iPhone 8 के बारे में पहले कई लीक्स सामने आ चुके हैं. अब मिल रही जानकारी से पता चलता है कि Apple iPhone 8 में बेजल लेस डिस्प्ले होगा. बेजल लेस डिजाइन के साथ इस डिवाइस में कॉम्पैक्ट डिजाइन मौजूद होगा. 

लीक स्केच में इस डिवाइस के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है. इसके अलावा इस डिवाइस में साइड बेजल्स बहुत बारीक है जिससे यह डिवाइस लगभग बेजल-लेस डिजाइन्ड हो जाती है. 

इसके अलावा इस डिवाइस के टॉप और बॉटम बेजल्स भी कम हैं. इसके टच आईडी सेंसर को बैक पैनल पर शिफ्ट कर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 8.6mm थिक है जोकि लगभग iPhone 7 के बराबर है. 

इस डिवाइस में डिस्प्ले 5.8 इंच है जो कि इससे पहले LG G6 और Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8+ में देखा गया है. आपको बता दें कि माना जा रहा है कि सितंबर में Apple 4.7 और 5.5 इंच स्मार्टफोन सितंबर तक लॉन्च कर देगा. 

Apple iPhone 8 के इस साल अक्टूबर-नवंबर तक लॉन्च होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि Apple iPhone 8 में True Tone डिस्प्ले भी मौजूद होगा जो इससे पहले सिर्फ iPad Pro में मौजूद थी. 

सोर्स

Connect On :