IFA 2016 में लाँच हुआ अल्काटेल शाइन लाइट स्मार्टफोन, 5 इंच HD डिस्प्ले से लैस
इस स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा और बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है.
मोबाइल निर्माता कंपनी अल्काटेल ने अपना नया स्मार्टफोन अल्काटेल शाइन लाइट IFA 2016 में लाँच किया. इस स्मार्टफोन की कीमत है EUR 199 (लगभग Rs.14,885). यह स्मार्टफोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा ब्लैक, गोल्ड और व्हाइट. यह स्मार्टफोन इस महीने युरोप, एशिया और यूएसए में लाँच किया जाएगा.
इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो, इसमें 5 इंच की HD 720x1280p IPS डिस्प्ले दी गई है. और इसके दोनों बाजू में 2.5D ग्लास के मेटल फ्रेम दी गई है. साथ ही इसमें 2GB रैम और 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है, जिसे मायक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड-कोर मिडियाटेक प्रोसेसर से लैस है. इस स्मार्टफोन मे पिछली तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इसके कैमरा की बात करें तो, इसमें 13MP का रियर कैमरा ड्यूल-टोन LED फ्लैश के साथ दिया गया है, साथ ही 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन एन्ड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा. कनेक्टिव्हिटी के लिए इसमें GPS, WiFI और मायक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध