MWC 2016: एल्काटेल पॉप 4, पॉप 4 प्लस और पॉप 4S स्मार्टफोन लॉन्च
एल्काटेल पॉप 4 और पॉप 4प्लस, पॉप 4S स्मार्टफोन JBL हेडफोव के साथ आएंगे. हालाँकि कंपनी ने अभी तक इनकी कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एल्काटेल ने MWC 2016 के दौरान अपने तीन नए स्मार्टफोंस एल्काटेल पॉप 4, पॉप 4 प्लस और पॉप 4S को पेश किया है. एल्काटेल पॉप 4 और पॉप 4प्लस, पॉप 4S स्मार्टफोन JBL हेडफोव के साथ आएंगे. हालाँकि कंपनी ने अभी तक इनकी कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
अगर एल्काटेल पॉप 4 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनिसिटी 293ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 1.1GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर और 1GB की रैम से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें LED फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 2500mAh की बैटरी से लैस है.
वहीँ अगर बात करें एल्काटेल पॉप 4प्लस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारें में तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.1GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर और 1.5GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह 2500mAh की बैटरी से लैस है.
अब बात करते हैं तीसरे स्मार्टफोन पॉप 4S के फीचर्स के बारे में तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसकी डेनसिटी 400ppi है. यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो P10 प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. फ़ोन में F/2.0 अपर्चर फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और LED प्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह 2960mAh की बैटरी से लैस है. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
गौरतलब हो कि, मोबाइल कंपनी एल्काटेल ने ट्रेड शो MWC 2016 में अपने मुख्य इवेंट में नए स्मार्टफोन आइडल 4 और आइडल 4S लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही एल्काटेल ने प्लस 10 टैबलेट भी लॉन्च किया है.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया XA और X परफॉर्मेंस स्मार्टफोंस लॉन्च
इसे भी देखें: MWC 2016: जियोनी E-लाइफ S8 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 3D टच से लैस