Alcatel Pixi 4 (6) स्मार्टफ़ोन को भारत में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत Rs. 9,100 रखी गई है. इस स्मार्टफ़ोन को सबसे पहले CES 2016 में दिखाया गया था. इसे पिछले साल जून में पेश किया गया था. अब एक नए अपडेट के बाद यह स्मार्टफ़ोन 4G VoLTE नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है. अब इसके स्पीकर्स में भी काफी सुधार आया है.
Alcatel Pixi 4 (6) एक बजट स्मार्टफ़ोन है और इसमें 6-इंच की बड़ी डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट मौजूद है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.1GHz है. इसमें ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 304 GPU दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में 1.5GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.
इस डिवाइस में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑटोफोकस, LED फ़्लैश और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ मौजूद है. सामने की तरफ इसमें 5MP का कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में वाई-फाई 802.11 b/g/n, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.1, GPS और माइक्रोUSB पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इस फ़ोन में 2580mAh की बैटरी मौजूद है और यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.