MWC 2018: अल्काटेल ने पेश किया दुनिया का पहला एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफ़ोन
इसके साथ ही कंपनी ने 4 नए फोंस- अल्काटेल 5, 3, 3X और 3V भी पेश किये हैं.
कुछ समय पहले गूगल ने कहा था कि वह MWC 2018 में पहला एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) फ़ोन पेश करेगा और अब Alcatel 1X दुनिया का पहला एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) बन गया है. गो एडिशन को खास कर 1GB रैम वाले कम पॉवरफुल फोंस के लिए बनाया गया है. इसके साथ ही खबर है कि HMD ग्लोबल भी Nokia 7 Plus को इसी प्लेटफार्म पर पेश कर सकती है.
अगर बात करें Alcatel 1X की तो, इसमें एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले दी गई है. यह डिस्प्ले 5.3-इंच की है जिसका रेजोल्यूशन 960 x 480 पिक्सल है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इस फ़ोन को अगल-अगल मार्किट में 13MP या 8MP रियर कैमरे के साथ पेश किया जायेगा. फ़ोन में सामने की तरफ 5MPका कैमरा दिया गया है. कंपनी इसका एक 2GB रैम वेरियंट भी पेश करेगी, लेकिन इसमें सिर्फ 16GB स्टोरेज का ऑप्शन ही उपलब्ध होगा. इसमें 2460mAh की बैटरी ही मौजूद है. इस फ़ोन को अप्रैल में सिंगल सिम और डुअल सिम वेरियंट में उतारा आएगा, जिसकी कीमतें 100 यूरोस और 110 यूरोस हो सकती है.
इसके साथ ही अल्काटेल ने 4 अन्य फोंस भी पेश करें हैं. इसमें Alcatel 5 सबसे महंगा फ़ोन है. इसमें 5.7-इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 440 x 720p (HD+) है. यह मीडियाटेक 6750 प्रोसेसर से लैस है. यह 2GB और 3GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध है, जो 16GB और 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें 12MP का रियर कैमरा भी दिय गया है, सामने की तरफ फ़ोन में 13MP + 5MP का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद है.
इसके अलावा Alcatel 3V को मीडियाटेक MT8735A चिपसेट के साथ पेश किया गया है, वहीँ Alcatel 3 और 3X में MT6739 चिपसेट दिया गया है. Alcatel 3 और 3X में 5.7-इंच की FHD+ डिस्प्ले मौजद है, यह दोनों एंड्राइड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. Alcatel 3V में 6-इंच की डिस्प्ले के साथ ही एंड्राइड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.
Alcatel 3X
Alcatel 3V
Alcatel 3