मोबाइल निर्माता कंपनी अल्काटेल ने अपने दो नए स्मार्टफोंस वनटच आइडल 3सी और पिक्सी फर्स्ट को बर्लिन में जारी IFA 2015 के दौरान लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इन दोनों फोंस के साथ ही पिक्सी 3 (10) टैबलेट को भी पेश किया. आपको बता दें की हाल ही में अल्काटेल ने चार नए स्मार्टफोन, एक स्मार्टवाच और 17.3 इंच का टैबलेट भी लॉन्च किया था.
अल्काटेल वनटच आइडल 3सी कंपनी के वनटच आइडल 3 को रिप्लेस करेगा. वनटच आइडल 3सी में 5.5-इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसमें आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफोन 64 बिट ऑक्टा-कोर 1.5गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर, 2जीबी रैम और एड्रेनो 405 जीपीयू से लैस है. इसके साथ ही यह फ़ोन रिवर्सेबल नेचर टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसके तहत फोन को उल्टा पकड़के भी कॉल का जवाब दिया जा सकता है. अल्काटेल वनटच आइडल 3सी में हैंडसेट स्वेपेबल कवर दिया गया है. ये कवर व्हाइट, रेड, ग्रीन और यलो कलर के होंगे.
इतना ही नहीं, इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसमें 16GBकी इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे 128GB तक बढाया जा सकता है. स्मार्टफ़ोन में 2910mAh की बैटरी दी गई है.
अल्काटेल वनटच पिक्सी फर्स्ट स्मार्टफ़ोन की तो यह एंड्राइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 4 इंच की डबल्यूवीजीए (480×800 पिक्सल) रेजल्यूशन डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम 7731 चिपसेट और 512एमबी का रैम से लैस है. इतना ही नहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
अगर बात करें, अल्काटेल वनटच पिक्सी 3 टैबलेट तो इसमें 10-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजल्यूशन 12800×800 पिक्सेल है. यह टैबलेट एंड्राइड 5.0 पर चलता है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह 1.3GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 1GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी से लैस है. इसमें मेमोरी को माइक्रोSD कार्ड के मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है.