अल्काटेल ने MWC 2017 में U5, A3 और A5 LED स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. अब अल्काटेल आइडल 5s (Alcatel Idol 5S) लॉन्च कर सकता है. अल्काटेल के इस स्मार्टफोन को हाल ही में GFX बेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया था.
इस वेबसाइट के मुताबिक इस डिवाइस में 5.2 इंच की फुल HD स्क्रीन मौजूद है जिसमें 1080p का डिस्प्ले मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो P20 चिपसेट मौजूद है जिसके साथ 3GB रैम इस डिवाइस में दी गई है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च करेगा जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…
इसके अलावा इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. यह डिवाइस 7.0 एंड्रॉयड नूगा आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन होगा. यह फोन काफी हद तक मोटो Z से मिलता जुलता है.
वहीं अल्काटेल आइडल 5 में 13 मेगापिक्सल कैमरा है. इस डिवाइस में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. लीक के मुताबिक इस डिवाइस की कीमत €320 यानि लगभग Rs. 27,400 होगी. अल्काटेल के ये दोनों स्मार्टफोन आइडल 4 और आइडल 4s का अपग्रेडेड वर्जन हैं.
आइडल 4 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर पर काम करती है. इस डिवाइस में 3GB रैम है. इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है. इस डिवाइस में 2,610mAh बैटरी मौजूद है और यह एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमेलो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करती है.
आइडल 4s में 5.5 इंच AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में क्वालकॉम 652 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करती है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है. रियर कैमरा इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल है और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल है जिसके साथ LED फ्लैश मौजूद है. इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो मौजूद है.
इसे भी देखें: Coolpad Cool 1 की कीमत में हुई कटौती
इसे भी देखें: Jio का ये प्लान पड़ेगा Airtel, Idea और Vodafone पर भारी, मिल रहा है 750GB 4G डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स