Alcatel के 4 स्मार्टफोन IFA 2017 में हुए लॉन्च
Alcatel Idol 5S चारों स्मार्टफोन में सबसे महंगा है
बर्लिन में आयोजित IFA 2017 में Alcatel ने 4 स्मार्टफोन लॉन्च किए. जिनके नाम है Alcatel Idol 5S, Alcatel Idol 5, Alcatel A7 XL और Alcatel A7. Idol 5S और Idol 5 इस महीने से यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. जबकि दूसरे 2 स्मार्टफोंस के लिए लोगों को नवंबर तक इंतजार करना पड़ेगा. इस साल के अंत तक लैटिन अमेरिका में भी इन स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जाएगा. Alcate के ये चारों स्मार्टफोन मेटालिक बॉडी और फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस हैं. सभी में फुल HD (1080×1920 पिक्सल) रेजलूशन डिस्प्ले है. और ये सभी एंड्रॉयड नूगा पर काम करते हैं.
वैसे चारों स्मार्टफोंस की अलग-अलग खासियत है लेकिन इन सभी में सबसे महंगा और प्रीमियम फोन है Alcatel Idol 5S. जिसकी कीमत EUR 399.99 करीब 30,500 रुपये है. इस डिवाइस में 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है. इस फोन में Helio P20 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसमें Mali-T880 MP2 GPU और 3GB रैम मौजूद है. इंटरनल स्टोरेज 32GB का है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.
Alcatel Idol 5S फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 12MP का रियर कैमरा मौजूद है. जिसमें स्लो मोशन वीडियो, नाइट मोड, रियल टाइम फोटो एंड वीडियो फिल्टर शामिल है. फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर और हाई CRI फ्लैश सपोर्ट के साथ 8MP का है. इसमें फेस ब्यूटी और सेल्फी पनोरमा जैसे फीचर भी मौजूद है. इस डिवाइस में 2850mAh की बैटरी है, इस फोन का भार 147 ग्राम है. क्नेक्टिविटी की बात करें तो इसमें USB Type-C, 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Wi-Fi डायरेक्ट, ब्लूटूथ 4.2, USB OTG सपोर्ट, A-GPS, FM रेडियो मौजूद है.
इस डिवाइस के फ्रंट हिस्से पर 2 स्पीकर, दाईं ओर वॉल्यूम कीइस और बाईं ओर पॉवर बटन है. इसमें स्क्रीन नैविगेशन कीइस भी है. वॉल्यूम बटन के नीचे एक नया हार्डवेयर मौजूद है जिसे 'Now key' कहते हैं. ये ग्रे कलर में उपलब्ध है. ये डिवाइस अच्छी साउंड क्वालिटी के लिए JBL ईयरफोन के साथ आता है.
Alcatel Idol 5 की कीमत EUR 239.99(करीब 18,200 रुपये) है. इस डिवाइस में 2.5D ड्रैगनट्रेल ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इसमें 1.8GHz MediaTek MT6753 ऑक्टा कोर प्रोसेसर 3GB रैम के साथ मौजूद है. इसमें 16GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए एक्सपैंड किया जा सकता है.
Alcatel A7 का कैमरा काफी शानदार है, डुअल टोन LED फ्लैश के साथ 16MP का ऑटो फोकस रियर कैमरा है. साथ ही फिक्सड फोकस सेंसर फ्रंट फ्लैश के साथ मौजूद है. इसमें 4000mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, Wi-Fi डायरेक्ट, सिंगल सिम स्लॉट और NFC सपोर्ट है. ये स्मार्टफोन ब्लैक कलर में उपलब्ध है.
Alcatel A7 XL की कीमत EUR 279.99 (करीब 21,300 रुपये). इसके बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट स्कैनर है. दाईं ओर पॉवर और वॉल्यूम बटन मौजूद है. और नैविगेशन के लिए कैपसिटिव बटन है. ये डिवाइस मेटल ब्लैक, मेटल ब्लू, मेटल गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर में मौजूद हैं. इसमें 1080×1920 पिक्सल रेजलूशन के साथ 6 इंच का फुल HD डिस्प्ले है. इसमें MediaTek MT6750S ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 3GB रैम के साथ मौजूद है. इंटरनल स्टोरेज 3GB है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए एक्सपैंड किया जा सकता है.
इस फोन का रियर कैमरा 12 MP का है, जो PDAF, डुअल टोन LED फ्लैश और HDR सपोर्ट करता है. ये रियल टाइम बोकेह इफेक्ट, रीफोकस जैसे फीचर भी सपोर्ट करता है. वहीं इसका फ्रंट कैमरा LED फ्लैश के साथ 5MP का है. इस डिवाइस की बैटरी 4000mAh की है. जो 18 घंटे तक के टॉक टाइम और 800 घंटे तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा करती है. कंपनी का दावा है कि सिर्फ 40 मिनट में फोन 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगा.कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, डुअल-सिम, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी4.2 और GPRS शामिल हैं. हैंडसेट का डाइमेंशन 159.6×81.5×8.65 mm और वज़न 175 ग्राम है.
Flipkart पर मिल रहा है आज शानदार डिस्काउंट