Alcatel Idol 5 के स्पेसिफिकेशन फिर हुए लीक

Alcatel Idol 5 के स्पेसिफिकेशन फिर हुए लीक
HIGHLIGHTS

पिछले लीक में यह जानकारी दी गई थी कि Alcatel Idol 5 में स्नैपड्रैगन 625 के साथ 3GB रैम होगी

मोबाइल निर्माता कंपनी  Alcatel के स्मार्टफोन  Alcatel Idol 5 के स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं. अब इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन फिर लीक हुए हैं.  पर अब लीक हुई जानकारी में कुछ नयी बाते सामने आ रही हैं. 

पिछले लीक में यह जानकारी दी गई थी कि Alcatel Idol 5 में स्नैपड्रैगन 625 के साथ 3GB रैम होगी पर अब मिल रही जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो P20 और 2GB रैम मौजूद होगी. 

alcatel ने फरवरी में बार्सीलोना में 4 डिवाइस लॉन्च की थी पर इनमें से कोई भी डिवाइस फ्लैगशिप नहीं थी. अब बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXBench पर alcatel Idol 5 के फीचर और स्पेशिफिकेशन लीक हुए हैं. 

GFXBench पर  लीक जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस के CPU में 8 कॉर्टेक्स A53 कोर्स मौजूद हैं. यह CPU 2 GHz पर क्लॉक्ड हैं. इसके अलावा इस डिवाइस में Adreno 506 मौजूद है. 

इसके अलावा इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट मौजूद है. इस डिवाइस में 5.2 इंच स्क्रीन मौजूद है और इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम है. इस डिवाइस में रैम 3GB मौजूद है. 

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo