इस नए अपडेट का साइज़ 1260.2MB है. इसमें जून 2016 का एंड्राइड सिक्यूरिटी पैचेज भी शामिल हैं.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी अल्काटेल ने अपने स्मार्टफ़ोन आइडल 3 के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया है. इस बारे में कम्पनी ने खुद ट्विटर पर जानकारी दी, हालाँकि यहाँ इस बारे में नहीं बताया गया है कि यह नया अपडेट 4.7-इंच डिवाइस के लिए है या 5.5-इंच डिवाइस के लिए. वैसे उम्मीद है कि यह अपडेट दोनों स्क्रीन साइज़ वाली डिवाइसेस के लिए जारी किया गया है. इस नए अपडेट का साइज़ 1260.2MB है. इसमें जून 2016 का एंड्राइड सिक्यूरिटी पैचेज भी शामिल हैं.
बता दें कि, अल्काटेल ने अपने आइडल 3 स्मार्टफ़ोन को साल 2015 में पेश किया था. यह कम्पनी का साल 2015 का फ्लैगशिप डिवाइस था. उम्मीद है कि यह नया अपडेट बहुत ही जल्द अभी आइडल 3 यूनिट्स को मिल जाएगा.