अल्काटेल आइडल 3 स्मार्टफ़ोन मिला एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट

अल्काटेल आइडल 3 स्मार्टफ़ोन मिला एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट
HIGHLIGHTS

इस नए अपडेट का साइज़ 1260.2MB है. इसमें जून 2016 का एंड्राइड सिक्यूरिटी पैचेज भी शामिल हैं.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी अल्काटेल ने अपने स्मार्टफ़ोन आइडल 3 के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी किया है. इस बारे में कम्पनी ने खुद ट्विटर पर जानकारी दी, हालाँकि यहाँ इस बारे में नहीं बताया गया है कि यह नया अपडेट 4.7-इंच डिवाइस के लिए है या 5.5-इंच डिवाइस के लिए. वैसे उम्मीद है कि यह अपडेट दोनों स्क्रीन साइज़ वाली डिवाइसेस के लिए जारी किया गया है. इस नए अपडेट का साइज़ 1260.2MB है. इसमें जून 2016 का एंड्राइड सिक्यूरिटी पैचेज भी शामिल हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

बता दें कि, अल्काटेल ने अपने आइडल 3 स्मार्टफ़ोन को साल 2015 में पेश किया था. यह कम्पनी का साल 2015 का फ्लैगशिप डिवाइस था. उम्मीद है कि यह नया अपडेट बहुत ही जल्द अभी आइडल 3 यूनिट्स को मिल जाएगा.

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज़ 2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 2GB रैम से लैस

इसे भी देखें: LeEco Le 2 स्मार्टफ़ोन मिल रहा है Rs. 1 में

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo