Alcatel Go Flip फीचर फ़ोन 4G LTE के साथ लॉन्च
इसमें 512MB की रैम और 4GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जाता है.
Alcatel ने आज अमेरिकी बाजार में अपने नए फीचर फ़ोन Alcatel Go Flip को लॉन्च किया है. यह फीचर फ़ोन टी-मोबाइल पर उपलब्ध है. Alcatel Go Flip की कीमत $75 (लगभग Rs 4,840) रखी गई है.
Alcatel Go Flip में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 2.8-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 320 x 240 पिक्सल है. यह फ़ोन 1.1GHz डुअल-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 512MB की रैम भी दी गई है. यह फ़ोन 4GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, साथ ही इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें 482mAh की बैटरी मौजूद है, कंपनी का दावा है कि यह 6.5 घंटों का टॉक-टाइम और 11 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देती है.
इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप को देखें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. यह फ़ोन 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है. इसमें ब्लूटूथ 3.0, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/u और GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसका इसका साइज 4.13 × 2.09 × 0.67 इंच है और इसका वजन 116 ग्राम.