इसमें 1.3GHz कोर्टेक्स A53 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर, मीडियाटेक MT6753 चिपसेट और 2GB की रैम भी मौजूद है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई.
मोबाइल निर्माता कंपनी अल्काटेल ने अपना नया स्मार्टफ़ोन फ्लैश 2 भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया है. इस नए स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,299 रखी गई है और इसे ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 1.3GHz कोर्टेक्स A53 64बिट्स ओक्टाकोर प्रोसेसर, मीडियाटेक MT6753 चिपसेट और 2GB की रैम भी मौजूद है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह सैमसंग के आइसोसेल सेंसर से लैस है. वहीं बैक कैमरे में M/2.0 का अपर्चर है जबकि फ्रंट कैमरे के साथ F/2.2 अपर्चर दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन 3,000mAh की बैटरी से लैस है. कंपनी के अनुसार, यह बैटरी 10 घंटे का टॉकटाइम और 600 घंटे स्टैंडबाय टाइम देती है.
इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3G और GPS दिए गए हैं. इसके अलावा 4G LTE सपोर्ट भी मिलेगा. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है.