स्मार्टफोन के अलावा अल्काटेल ने एक 2 इन 1 डिवाइस भी लॉन्च किया है.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अल्काटेल ने MWC 2017 में 3 डिवाइस लॉन्च की हैं जिनमें 2 स्मार्टफोन और एक 2 इन 1 डिवाइस शामिल है. अल्काटेल A5 में 5.2 इंच 720p डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इस डिवाइस में 1.5GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर मौजूद है. इस फोन में 3GB रैम दी गई है. बैटरी इस फोन 2800mAH है. इस फोन में इंटरनल स्टोरेज 32GB है. इन फोन में बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है.
वहीं अल्काटेल U5 एक बजट डिवाइस है जिसमें 5 इंच की FWVGA डिस्प्ले है. इस फोन में 1.1 GHz क्वाड कोर SoC प्रोसेसर है जिसके साथ 1GB रैम दी गई है. इस फोन में इंटरनल स्टोरेज 8GB है. बैटरी इस फोन में 2050mAH की है. इस फोन में प्राइमरी कैमरा 5 मेगापिक्सल है वहीं सेकेंड्री कैमरा 2 मेगापिक्सल है.
अल्काटेल A3 में 5 इंच की 720p डिस्प्ले है. इस डिवाइस का प्रोसेसर 1.25 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके साथ 1.5GB रैम दी गई है. इस फोन में इंटरनल स्टोरेज 16GB है. इस डिवाइस की बैटरी 2460 mAH है. इन तीनों डिवाइस में एंड्रॉयड मार्शमेलो पहले से इंस्टाल्ड है.
इसके अलावा MWC में अल्काटेल ने एक 2 इन 1 डिवाइस भी लॉन्च की जिसे प्लस 12 नाम दिया गया है. यह डिवाइस विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है. इस डिवाइस में 12 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा इसमें 4G LTE कनेक्टिविटी भी दी गई है. इस डिवाइस में रिमूवेबल की बोर्ड है जो 4G हॉट स्पॉट के तौर पर भी कम कर सकता है. इस डिवाइस में डुअल स्पीकर के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है.