इस स्मार्टफ़ोन के सबसे खास फीचर्स नज़र डालें तो इसमें एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.
अल्काटेल ने CES 2017 के दौरान अपने नए स्मार्टफ़ोन A3 XL को पेश किया है. इस डिवाइस में 6-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसकी कीमत $200 (लगभग Rs. 13,600) है. यह फ़ोन एशिया पसिफ़िक, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में साल 2017 की पहली तिमाही में उपलब्ध होगा.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के सबसे खास फीचर्स नज़र डालें तो इसमें एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. हालाँकि इस डिवाइस में प्लास्टिक बॉडी ही दी गई है, जो की आज कल ट्रेंड में नहीं है. भारत में भी बजट सेगमेंट में लॉन्च होने वाले ज्यादातर फोन्स मेटल बॉडी में आते हैं. इस फ़ोन में पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. यह फ़ोन 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा से लैस है.
अल्काटेल A3 XL स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. दोनों कैमरों में LED फ़्लैश मौजूद है. यह फ़ोन 3000mAh की बैटरी से लैस है. यह एक 4G LTE फ़ोन है. इसमें ब्लूटूथ 4.0 और GPS जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.