Alcatel 5090 4GB रैम और एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ होगा लॉन्च

Alcatel 5090 4GB रैम और एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

लिस्टिंग के मुताबिक Alcatel 5090 में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है

बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXBench पर मोबाइल निर्माता कंपनी Alcatel का एक नया स्मार्टफोन देखा गया है. इस डिवाइस का मॉडल नंबर 'Alcatel 5090' है. बेंचमार्किंग वेबसाइट GFXBench पर इस फोन कई फीचर्स सामने आए. 

लिस्टिंग के मुताबिक Alcatel 5090 में 5.5 इंच फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस का रिजल्यूशन 1920 x 1080p है. इस डिवाइस में ऑक्टा कोर मीडिया टेक MT6750T मौजूद है. 

यह डिवाइस एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्ट्म पर काम करता है. इस डिवाइस में 4GB रैम मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. 

इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए मौजूद है. इसके अलावा इस डिवाइस में वाई फाई, ब्लूटूथ, डिजिटल कंपास, लाइट सेंसर, गाइरोस्कोप, एक्सलरोमीटर और GPS मौजूद है.  

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo