रिलायंस जिओ के बाद अब एयरटेल देगी Rs. 4,000 में 4G फोंस

रिलायंस जिओ के बाद अब एयरटेल देगी Rs. 4,000 में 4G फोंस
HIGHLIGHTS

रिलायंस जिओ की घोषणा के बाद कि वह Rs. 4,000 की कीमत में 4G फोंस देगी अब भारती एयरटेल भी इसी राह पर चल दी है. वह भी अब भारत में Rs. 4,000 में मिलने वाले 4G फोंस उपलब्ध कराएगी.

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अब 3G का समय जाने वाला है इसलिए 4G  सेवा का अपना वर्चस्व करने को लेकर होड़ मची हुई है. जैसा कि हम सभी जानते है कुछ ही समय पहले रिलायंस जिओ ने यह घोषणा की थी कि आने वाले कुछ समय में वह भारत में Rs. 4,000 की कीमत में  4G फोंस उपलब्ध कराएगी. अब रिलायंस जिओ की राह पर चलते हुए भारती एयरटेल ने भी इस बात की घोषणा की है कि वह अक्टूबर-नवम्बर में भारत में 4G से लैस Rs. 4,000 की कीमत में आने वाले फोंस जो एयरटेल के नाम से ही होंगे लॉन्च करेगी.

एयरटेल के सूत्रों से पता चला है कि, “कंपनी इसके लिए दूसरी कंपनी से बात भी कर चुकी है और यह डील अपने आखिरी चरण में भी है. यह कंपनी Rs. 4,000 – Rs. 12,000 के बीच आने वाले ड्यूल-मोड़ हैण्डसेट्स बनाएंगी जिसपर एयरटेल का ब्रांड नेम होगा, या इन्हें को-ब्रांडेड नाम से बाज़ार में उतारा जाएगा.” नोकिया N1 एंड्राइड टैबलेट पर एक नज़र

इसके लिए कंपनी ने कुछ चीनी कंपनियों के साथ साथ ताईवानी कंपनी फॉक्सकॉन से भी बात की है, इस कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना एक मोबाइल मन्युफक्च्युरिंग प्लांट बनाया है. हालाँकि इसके लिए एयरटेल और फॉक्सकॉन ने भी कोई संकेत नहीं दिए हैं. Rs. 3,500 से Rs. 10,000 के बीच आते हैं ये बढ़िया स्मार्टफोंस

रिलायंस जिओ की 4G सेवाएं हमें दिसम्बर 2015 से मिलनी आरम्भ होने वाली है. कंपनी के मालिक मुकेश अम्बानी ने अपनी एक वार्षिक बैठक में कहा कि, “अभी यह सेवा अपने परिक्षण चरण में है, लेकिन दिसम्बर 2015 से यह देश के 29 राज्यों में अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगी. कहा जा सकता है कि पूरी तरह से शुरू हो जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि 2016-17 हमारी 4G सेवा का पहला साल होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी की मजबूत पहल और एलटीई सेवाओं को लेकर वैश्विक स्तर बन रहे माहौल को देखते हुए हम दिसंबर में 4000 रुपये से कम कीमत में आने वाले 4G फोंस भी लॉन्च करने की तैयारी में हैं. ज्यादा पढ़ें यहाँ.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo