Airtel Wi-Fi Calling: यहाँ जानिये 102 स्मार्टफोंस की फुल लिस्ट, जिनपर चलती है एयरटेल VoWi-Fi सेवा

Airtel Wi-Fi Calling: यहाँ जानिये 102 स्मार्टफोंस की फुल लिस्ट, जिनपर चलती है एयरटेल VoWi-Fi सेवा
HIGHLIGHTS

एयरटेल की वाई-फाई कॉलिंग सेवा को पिछले महीने लॉन्च कर दिया गया है

अब यह भारत में लगभग सभी बड़ी स्मार्टफोन कंपनी को सपोर्ट कर रही है

इसके अलावा भारत के लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स तक अपनी पहुँच बना चुकी है

एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग सेवा अब सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (आईएसपी) पर काम करती है और विभिन्न ब्रांडों के 102 हैंडसेट पर चल रही है, अर्थात् यह सेवा अब लगभग 102 स्मार्टफोंस को सपोर्ट कर रही है। एयरटेल ने घोषणा की कि वॉयस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) सेवा अब पूरे भारत में एयरटेल उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है, और यह तथ्य कि इसे किसी भी घर या सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क तक पहुँचाया जा सकता है ने भारत के लगभग 1 मिलियन उपयोगकर्ताओं को सेवा का उपयोग करने में सक्षम बनाया है।

हम एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग के लिए बेहद सकारात्मक ग्राहक प्रतिक्रिया से खुश हैं। प्रौद्योगिकी ने वास्तव में एयरटेल मोबाइल ग्राहकों के लिए इनडोर नेटवर्क गुणवत्ता को बदल दिया है, खासकर शहरी बाजारों में उच्च जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रों में यह काफी आगे बढ़ा है। भारती एयरटेल ने कहा कि एयरटेल पूरे भारत में LIVE सेवा देने वाली पहली कंपनी है और हमारे ग्राहक किसी भी वाई-फाई पर इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग शुरू में केवल एयरटेल ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं तक ही सीमित थी; हालांकि, कंपनी का कहना है कि VoWiFi सेवा के रोल-आउट को "बेहद सकारात्मक ग्राहक प्रतिक्रिया" के बाद तेज किया गया था। अब इस सेवा को देशभर में बढ़ा दिया गया है।

सभी 102 स्मार्टफोंस की फुल लिस्ट

एयरटेल का कहना है कि वे सभी लोकप्रिय स्मार्टफोन मॉडल को सेवा के साथ संगत बनाने के लिए स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ जुड़ रहे हैं। यहां 16 ब्रांडों में 100 से अधिक स्मार्टफोन मॉडल की सूची दी गई है जो वर्तमान में एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग के साथ सपोर्ट करते हैं। यहाँ आप देख सकते हैं कि आखिर आपका फोन इस लिस्ट में है कि नहीं।

इस लिस्ट में Xiaomi के लगभग 7 स्मार्टफोंस को शामिल किया गया है, जिसमें Redmi K20, Redmi K20 Pro, POCO F1, Redmi 7A, Redmi 7, Redmi Note 7 Pro और  Redmi Y3 भी इस लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा सैमसंग के लगभग 14 स्मार्टफोंस इस लिस्ट में जोड़े गए हैं, जो इस प्रकार है: इस लिस्ट में Samsung के फोंस इस प्रकार है, Samsung Galaxy J6, A10s, On6, M30s, S10, S10+, S10e,M20, Note 10, Note 9, Note 10+, M30, A30s, A50S इस लिस्ट का हिस्सा हैं। 

अगर हम OnePlus के फोंस की चर्चा करें तो इस लिस्ट में OnePlus के 6 फोंस को रखा गया है, आपको बता देते हैं कि इस लिस्ट की शुरुआत OnePlus 7 मोबाइल फोंस से होती है, इसके बाद इसमें One Plus 7T, One Plus 7Pro, One Plus 7T Pro, One Plus 6, One Plus 6T आदि फोंस शामिल हैं। अगर हम Apple के फोंस की बात करें तो इसमें लगभग 28 iPhone मॉडल्स को शामिल किया गया है, जो iPhone 6s और उसके बाद आने वाले सभी iPhones हैं। Vivo के मात्र 2 ही फोंस को इस लिस्ट में रखा गया है, इनमें Vivo V15 Pro और Vivo Y17 स्मार्टफोंस आते हैं। 

इसके अलावा अगर हम Tecno आदि ब्रांड्स की बात करें तो एयरटेल की वाई-फाई कॉलिंग को सपोर्ट करने वाले फोंस Tecno की ओर से लगभग 10 हैं, इन फोंस में Phantom 9, Spark Go Plus, Spark Go, Spark Air, Spark 4 (KC2), Spark 4-KC2J, Camon Ace 2, Camon Ace 2X, Camon12 Air, Spark Power आदि स्मार्टफोंस आते हैं. इसके अलावा स्पाइस के Spice F311, Spice M5353 स्मार्टफोंस, itel के A46 स्मार्टफोन को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। 

हालाँकि इसके अलावा Infinix के लगभग 9 फोंस इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनमें Hot 8, S5 Lite , S5, Note 4, Smart 2, Note 5, S4, Smart 3, Hot 7 आदि फोंस हैं। इसके अलावा अलग अलग कंपनियों के कई अन्य फोंस भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं: Mobiistar C1, C1 Lite, C1 Shine, C2, E1 Selfie, X1 Notch। Coolpad Cool 3, Cool 5, Note 5, Mega 5C, Note 5 Lite. Gionee के फोंस भी इस लिस्ट में शामिल हैं, इस लिस्ट में Gionee के F205 Pro, F103 Pro भी आते हैं। इसके अलावा Asus की अगर बात करें तो इसके 

Asus Zenfone Max Pro M1 (Asus X00TD), Asus ZenFone Max Pro M2 (Asus ZB630KL) आते हैं.इस लिस्ट में हमने माइक्रोमैक्स को भी देखा है, इसके Infinity N12, N11, B5 फोंस को यहाँ शामिल किया गया है। इसके अलावा Xolo का Xolo ZX और Panasonic के P100, Eluga Ray 700, P95, P85 NXT भी इस लिस्ट में आते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo