एयरटेल 4G स्पीड के मामले में है सबसे आगे

Updated on 19-Apr-2017
HIGHLIGHTS

मुंबई में मिलती है सबसे तेज़ 4G स्पीड.

पिछले कुछ समय से भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में काफी हलचल मची हुई है. ज्यादातर कंपनियां अपने साथ ज्यादा से ज्यादा 4G यूजर्स जोड़ने में लगी हुई हैं. अब इसी बीच वायरलेस कवरेज मैपिंग फर्म ओपनसिग्नल ने 4G स्पीड से जुड़े कुछ आंकड़े पेश किये हैं. 

इन आकड़ों के अनुसार, एयरटेल की 4G स्पीड अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मामले में सबसे अच्छी है. एयरटेल इस मामले में सबसे आगे है, एयरटेल ने जियो को भी इस मेल में पीछे छोड़ दिया है. हालाँकि सिग्नल की उपलब्धता के मामले में टॉप पर रहा है. जियो का सिग्नल अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले में भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में उपलब्ध है. 

वायरलेस कवरेज मैपिंग फर्म ओपनसिग्नल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ब्रेंडन गिल ने कहा है कि, एयरटेल 4G स्पीड के मामले में सबसे टॉप पर है. मुंबई में सबसे तेज़ 4G स्पीड मिलती है. उन्होंने साथ ही कहा है कि, हमें भारत के सभी क्षेत्रों से यह आंकडे इकट्ठे नहीं किये हैं, लेकिन हमने कुछ दिलचस्प क्षेत्रीय विश्लेषण करें हैं. हमने भारत के शीर्ष 4G शहरों को देखा और पाया कि अहमदाबाद सहित गुजरात के दो सबसे बड़े शहरों में दीर्घकालिक विकास (एलटीई) सिग्नलों की सबसे सुसंगत उपलब्धता मौजूद है. सिग्नल की उपलब्धता के मामले में जियो टॉप पर है.

सोर्स

Connect On :