एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर 3 नवंबर से सेल होगा एप्पल iPhone X
केवल एयरटेल पोस्टपेड कस्टमर्स आईफोन एक्स खरीदने में सक्षम होंगे. सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से ये स्मार्टफोन खरीदने पर कस्टमर्स को 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
एयरटेल ने घोषणा की है कि लेटेस्ट एप्पल फ्लैगशिप स्मार्टफोन, iPhone X 3 नवंबर शाम 6 बजे से बिक्री के लिए ऑनलाइन स्टोर पक उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन केवल विशेष रूप से एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक अनलॉक डिवाइस के रूप में फर्स्ट कम फर्स्ट बेसिस पर उपलब्ध होगा.
साथ ही एयरटेल सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर iPhone X खरीदने वाले कस्टमर्स के लिए 10,000 रुपये के कैशबैक का भी ऑफर दे रहा है. भारत के 21 शहरों में, जहां एयरटेल की ऑनलाइन स्टोर सेवाएं उपलब्ध हैं iPhone X की फ्री डिलीवरी होगी. स्मार्टफोन वर्तमान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और यह अमेज़न, फ्लिपकार्ट और अब एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर जैसे चुनिंदा ऑनलाइन चैनलों के जरिए उपलब्ध होगा.
एयरटेल ने कहा कि गैर-एयरटेल कस्टमर्स के साथ उनके प्रीपेड कस्टमर्स इस फोन को खरीदने के लिये एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन में अपग्रेड करा सकते हैं और हाई स्पीड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग पेश करने वाले कई प्लान में से चयन कर सकते हैं.
भारती एयरटेल के डायरेक्टर कंज्यूमर बिजनेस और सीएमओ, राज पुदीपदे ने कहा, "हम अपने ऑनलाइन स्टोर पर सबसे एडवांस आईफोन की पेशकश कर अपने पोस्टपेड ग्राहकों को iPhone X खरीदने का मौका देकर काफी खुश हैं. हमारे ग्राहक एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर द्वारा दी जाने वाली सीमलेस डिजिटल सुविधा का अनुभव करेंगे, फोन ऑर्डर करने से होम डिलीवरी तक.
भारत में iPhone X 64GB मॉडल 89,000 रुपये में उपलब्ध होगा, और 256GB वेरियंट में ये फोन 1.02 लाख रुपये का होगा. ये स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा.
एयरटेल के अलावा, iPhone X की खरीद मूल्य पर रिलायंस जियो अपने यूजर्स को 70 प्रतिशत बॉयबैक ऑफर दे रहा है, अगर वो इसे बायबैक पीरियड के अंदर रिटर्न करते हैं. जियो सब्सक्राइबर को डिवाइस एक्टिव होने की तारीख से लगातार 12 महीनों के लिए 799 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करना होगा या एक बार में 9, 999 रुपये का सालाना रिचार्ज करना होगा.