एयरटेल डाटा यूजस ऑफर का लाभ केवल प्रीपेड उपभोक्ता ही उठा सकते हैं. किंतु कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे पोस्टपेड उपभोक्ता के लिए भी मुहैया कराया जाएगा.
दिवाली अब बस कुछ ही दिन दूर है, और दिवाली के मौके पर कंपनियां लोगों को लुभाने के लिए नए ऑफर पेश करती है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारती एयरटेल ने स्मार्टफ़ोन उपभोक्ताओं के लिए कैश-बैक, फैमिली डाटा और गिफ्ट की घोषणा की है. फ़िलहाल एयरटेल डाटा यूजस ऑफर का लाभ केवल प्रीपेड उपभोक्ता ही उठा सकते हैं. किंतु कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे पोस्टपेड उपभोक्ता के लिए भी मुहैया कराया जाएगा.
आपको बता दें कि, भारत की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल डाटा उपयोग में उपभोक्ता 50 प्रतिशत कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. हालाँकि याद रहे कि, एयरटेल डाटा पर कैशबैक की सुविधा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक उपयोग किए गए डाटा पर ही लागू होगी.
अगर आप भी एक एयरटेल उपभोक्ता हैं तो और आप इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो, आपको इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को अपने फोन से SMS <नाइट> टाइप कर 121 पर भेजना होगा. या फिर <5555> पर मिस्ड कॉल भी कर सकते हैं.
इसके अलावा इस ऑफर का लाभ एक दूसरे तरीके से भी लिया जा सकता है, इसके लिए आपको मायएयरटेल एप के माध्यम से लॉगइन करना होगा और फिर आप इसका लाभ ले पाएंगे.
गौरतलब हो कि, एयरटेल ने बीते वर्ष पोस्टपैड उपभोक्ताओं के लिए पेश किया गया फैमिली डाटा शेयर प्लान अब 3G और 4G प्रीपैड उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध करा दिया है. इस प्लान के द्वारा उपभोक्ता चार लोगों के साथ अपना 3G या 4G डाटा पैक शेयर कर सकते हैं. इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को <शेयर> टाइप कर 121 पर SMS करना होगा.