digit zero1 awards

Airtel ने उतारा Rs 2498 का नया एनुअल प्लान, जानें लाभ

Airtel ने उतारा Rs 2498 का नया एनुअल प्लान, जानें लाभ
HIGHLIGHTS

अवधि है 365 दिन

अन्य कई सेवाओं का सब्स्क्रिप्शन भी शामिल

Airtel ने भारत में अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए नया एनुअल रीचार्ज प्लान पेश किया है जिसका दाम Rs 2498 रखा गया है। इस नए प्लान की अवधि 365 दिन की है। Rs 2498 का यह प्लान एयरटेल की वैबसाइट पर लिस्टेड है। प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल का लाभ मिलता है। साथ ही ग्राहक हर रोज़ 100 SMS का भी उपयोग कर सकते हैं।

अन्य विकल्पों में ZEE5 प्रीमियम, Airtel Xstream और Wynk Music का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी शामिल है। इसके अलावा, Airtel यूज़र्स को फोंस के लिए एंटी-वायरस प्रोटेक्शन, फ्री हैलोट्यून्स और Shaw Academy के लिए फ्री क्लासेज़ का लाभ मिलेगा। साथ ही यूज़र्स को FASTag पर Rs 150 का कैशबैक भी मिलेगा।

इस प्लान की तुलना में जियो का हाल ही में लॉन्च हुआ वर्क फ्रोम होम प्लान है जो Rs 2,399 में आता है। इस प्लान में 365 दिन के लिए हर रोज़ 2GB डाटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा, पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स शामिल है।

Rs 2,398 और Rs 1,498 के एयरटेल के प्लांस भी 365 दिन की वैधता के साथ आते हैं। Rs 2,398 के प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा, 100SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स का लाभ मिलता है। साथ ही हैलो ट्यून्स, ZEE5 प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन, एंटी-वायरस, Wynk Music का फी सब्स्क्रिप्शन, Airtel Xstream Premium और FASTag पर Rs 150 का कैशबैक मिलता है। प्लान में Shaw Academy की 28 दिन की क्लास का लाभ भी मिलता है।

Airtel के अधिक रीचार्ज प्लान जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo